टीम इंडिया को लॉर्ड्स में पिच नहीं, इस बात की सता रही चिंता, खुद कोच ने किया खुलासा

भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक को लॉर्ड्स टेस्ट की पिच की ज्यादा चिंता नहीं है. हालांकि उन्होंने ये कहा है कि जाेफ्रा आर्चर के इंग्लैंड टीम में आने से भारतीय बल्लेबाजों को थोड़ी परेशानी जरूर होगी. उन्होंने ये बयान तीसरे टेस्ट मैच से पहले दिया जिसकी शुरुआत 10 जुलाई से हो रही है.

Jul 9, 2025 - 05:15
 0  11
टीम इंडिया को लॉर्ड्स में पिच नहीं, इस बात की सता रही चिंता, खुद कोच ने किया खुलासा
टीम इंडिया को लॉर्ड्स में पिच नहीं, इस बात की सता रही चिंता, खुद कोच ने किया खुलासा

टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेलना है जिसकी शुरुआत 10 जुलाई से हो रही है. हालांकि, इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने लॉर्ड्स टेस्ट की पिच और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को लेकर बड़ा बयान दिया है. जोफ्रा आर्चर की काफी समय के बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. ऐसी रिपोर्ट भी आ रही है कि उन्हें तीसरे टेस्ट मैच की इंग्लैंड की प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है. सितांशु कोटक की बात की जाए तो उनके मुताबिक आर्चर के आने से टीम को थोड़ी परेशानी जरूर होगी.

सितांशु कोटक ने दिया बड़ा बयान

सितांशु कोटक ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे लगता है जैसे आपने कहा कि पिच पर थोड़ी ज्यादा घास है, जितना हमने पहले दो मैच में देखा था. लेकिन कल फाइनल कट के बाद हमें पता चल जाएगा की पिच कैसी होगी. लॉर्ड्स की पिच पर टेस्ट मैच में पहली और दूसरी पारी में कम स्कोर बनता है. इसीलिए हम ऐसा कह सकते हैं कि यहां गेंदबाजों को मदद मिलेगी और बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में मुश्किल होगी. लेकिन मेरा मानना है कि ये सब आपकी मानसिकता के ऊपर है. विकेट पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए और पिच को समझना चाहिए.’

जोफ्रा आर्चर को लेकर कोटक ने आगे कहा, ‘जोफ्रा आर्चर के आने से थोड़ी चुनौती जरूर मिलेगी. इंग्लैंड टीम में गेंदबाजी में कुछ बदलाव हो सकते हैं जिसके बारे में हमें पता नहीं है. विकेट में बल्लेबाजों को चुनौती मिलेगी. अगर आप अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो ये बहुत बड़ी बात है और अगर आप नहीं करेंगे तो कोई भी विकेट आपके लिए मुश्किल भरा होगा.’ जोफ्रा आर्चर की बात की जाए तो उनकी टेस्ट टीम में 4 साल के बाद वापसी हो रही है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंडिया के खिलाफ 2021 में खेला था. अब इंडिया टीम के खिलाफ ही उनके तीसरे टेस्ट में वापसी हो सकती है.

जोफ्रा आर्चर के टेस्ट क्रिकेट में आंकड़े

जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड की ओर से 13 टेस्ट मैच में 31.04 के औसत से 42 विकेट झटके हैं. इंडिया के खिलाफ उन्होंने दो टेस्ट खेले हैं जिसमें घातक तेज गेंदबाज ने चार विकेट हासिल किए हैं. टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच को अपने नाम किया था. दूसरे टेस्ट की बात की जाए तो टीम इंडिया ने काफी अच्छी वापसी की और इंग्लैंड को हराया. 5 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. अब ये देखना होगा कि तीसरे टेस्ट में कौनसी टीम जीत दर्ज करती है?

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार