Sanju Samson: जॉस बटलर के लिए राजस्थान रॉयल्स छोड़ना चाहते हैं संजू सैमसन, सामने आया सच!

राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को ट्रेड करने की बातचीत शुरू कर दी है. इस बीच बड़ा खुलासा हुआ है कि सैमसन एक खिलाड़ी को बाहर करने की वजह से राजस्थान छोड़ना चाहते हैं. जानिए क्या है मामला

Aug 13, 2025 - 19:48
 0
Sanju Samson: जॉस बटलर के लिए राजस्थान रॉयल्स छोड़ना चाहते हैं संजू सैमसन, सामने आया सच!
Sanju Samson: जॉस बटलर के लिए राजस्थान रॉयल्स छोड़ना चाहते हैं संजू सैमसन, सामने आया सच!

आईपीएल 2025 में संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स के बीच काफी विवाद हुआ था जिसकी खबरें अब सामने आ रही हैं. बात यहां तक आ पहुंची है कि संजू सैमसन अब राजस्थान रॉयल्स टीम में नहीं रहना चाहते. यही नहीं राजस्थान की टीम ने उन्हें ट्रेड करने की बातचीत शुरू भी कर दी है. चेन्नई सुपरकिंग्स समेत कुछ और टीमों से सैमसन को ट्रेड करने पर बातचीत हो रही है. लेकिन यहां सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्या हो गया तो संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स टीम से अलग होना चाहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी एक बड़ी वजह एक खिलाड़ी है, जिसे राजस्थान रॉयल्स ने बाहर कर दिया और ये बात संजू सैमसन नहीं पचा पा रहे हैं.

बटलर के जाने से सैमसन का दिल टूटा

12 सालों से राजस्थान रॉयल्स से जुड़े सैमसन के राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट से कई मुद्दों पर मतभेज हैं लेकिन इसमें एक सबसे बड़ी वजह जॉस बटलर को टीम से रिलीज करना रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसन को ये फैसला कतई पसंद नहीं आया और वो इससे सहमत नहीं थे. सैमसन ने पिछले आईपीएल सीजन से पहले स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था, ‘बटलर का जाना मेरे लिए सबसे मुश्किल फैसलों में से एक था. इंग्लैंड सीरीज के दौरान मैंने उनसे डिनर पर कहा था कि मैं अब भी इस फैसले से उबर नहीं पाया हूं. अगर मैं आईपीएल में एक चीज बदल सकता, तो वो हर तीन साल में खिलाड़ियों को रिलीज करने का नियम होता.’

बटलर की जगह हेटमायर…

राजस्थान रॉयल्स ने बटलर की बजाय शिमरॉन हेटमायर को रिटेन करने का फैसला किया जिससे सैमसन और ज्यादा निराश हो गए. इसके अलावा सैमसन और हेड कोच राहुल द्रविड़ के बीच भी कुछ असहमतियां नजर आई हैं. हालांकि द्रविड़ ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार