DJ पर चला उत्तराखंड पुलिस का ‘डंडा’, अब कांवड़ यात्रा में नहीं होगा डीजे कंपटीशन

उत्तराखंड पुलिस ने इस बार प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान 10 फीट से ऊंची कांवड़ लाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. पड़ोसी राज्य UP और हरियाणा ने भी उत्तराखंड के साथ इस फैसले पर अपनी सहमति दी है. इस फैसले के चलते हरिद्वार पुलिस सख्ती बरत रही है, साथ ही मानकों के उलट आने वाले DJ वाहनों को वापस भेज रही है.

Jul 16, 2025 - 19:12
 0
DJ पर चला उत्तराखंड पुलिस का ‘डंडा’, अब कांवड़ यात्रा में नहीं होगा डीजे कंपटीशन
DJ पर चला उत्तराखंड पुलिस का ‘डंडा’, अब कांवड़ यात्रा में नहीं होगा डीजे कंपटीशन

देश में इन दिनों सावन का महीना चल रहा है. तमाम शहरों से श्रद्धालु कांवड़ लेने उत्तराखंड जा रहें हैं. राज्य पुलिस और प्रशासन भी भोले के भक्तों का पूरी शिद्दत से स्वागत कर रहा है. हालांकि कांवड़ियों के लिए कुछ तय नियम और शर्तें हैं, जिनका पालन जरूरी है. खासकर उनके लिए जो अपने साथ ऊंचे DJ लाते हैं. उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान DJ का कंपटीशन नहीं होने दिया जाएगा.

दरअसल बाबा भोले की नगरी हरिद्वार इन दिनों बोल बम के जयकारे से गूंज रही है. देश भर से लाखों श्रद्धालु और कांवड़िए मां गंगा में भक्ति की डुबकी लगाकर पवित्र जल कांवड़ में भरकर अपने अपने गंतव्य स्थानों की और बढ़ रहे हैं. लेकिन इस भक्ति के रंग में भंग तब पड़ता है जब तेज आवाज वाले DJ शामिल हो जाते हैं. जिससे भक्ति का स्वर शोर में तब्दील हो जाता है. इसको लेकर उत्तराखंड पुलिस ने इस बार DJ के इस्तेमाल के लिए कुछ नियम तय किए हैं.

90 DJ वालों को थमाया गया नोटिस

उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक इस बार प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान 10 फीट से ऊंची कांवड़ लाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. पड़ोसी राज्य UP और हरियाणा ने भी उत्तराखंड के साथ इस फैसले पर अपनी सहमति दी है. इस फैसले के चलते हरिद्वार पुलिस सख्ती बरत रही है, साथ ही मानकों के उलट आने वाले DJ वाहनों को वापस भेज रही है. बताया जा रहा है कि अबतक तकरीबन 90 DJ वालों को नोटिस थमाया गया है.

DJ पर बजेंगे सिर्फ भजन

पुलिस की सख्ती के बाद कांवड़ में आए DJ की लंबाई और चौड़ाई में असर देखने को मिल रहा है. हालांकि कुछ DJ अभी भी ऐसे हैं जिनकी ऊंचाई तय मानकों से ज्यादा है. पुलिस के मुताबिक DJ पर सिर्फ भोले बाबा के भजन ही बजेंगे, कोई भी भड़काऊ, कम्युनल या जातिगत गाने नहीं बजाए जाएंगे. वहीं DJ की आवाज तय मानकों से ऊपर नहीं होनी चाहिए साथ ही रात 11 बजे के बाद DJ बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके साथ ही DJ कंपटिशन नहीं होगा और न ही DJ वाहनसे बाहर नहीं निकला होना चाहिए. इसके अलावा DJ 10 हाइट फीट और 12 चौड़ाई फीट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

कंपटीशन करने वाले DJ के खिलाफ एक्शन

उत्तराखंड पुलिस इस बार कंपटीशन करने वाले DJ के खिलाफ एक्शन मोड़ में है. लेकिन तमाम प्रतिबंधों के बावजूद DJ संचालक अपनी तैयारियों में जुटे हुए है, हरिद्वार में 10 फीट से ऊंचे DJ की एंट्री पर रोक लगने के बाद बड़े डीजे उत्तराखंड बॉर्डर पर ही अपने DJ तैयार कर रहे हैं. हर साल दर्जनों ऐसे DJ होते हैं जिनके बीच तेज आवाज में कंपीटिशन होता है, इनमें ये बड़े DJ शामिल हैं.

1- कसाना DJ- गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।
2- DJ रावण- नोएडा उत्तर प्रदेश
3- चौधरी DJ- बुलंदशहर उत्तर प्रदेश
4- मोनू DJ- मेरठ उत्तर प्रदेश
5- चेतन DJ- शामली
6- अमर DJ- मेरठ
7- DJ बाबा- शामली
8- परी DJ- नंद नगरी दिल्ली
9- शिव DJ- बुलंदशहर
10- गौरव DJ- बुलंदशहर
11- DJ सार्जन- झारखंड
12- बाबर DJ- कोलकाता

नियमों का पालन करना जरूरी

उत्तराखंड में कांवड़ लेने के लिए ज्यादातर कांवड़िए पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा से आते हैं. इसलिए इस साल कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही उत्तराखंड पुलिस ने इन राज्यों के साथ बैठक कर नियमों को लागू करने में सहयोग मांगा है और उत्तराखंड के बार्डर पर ही नियमों की अवहेलना करने वाले DJ पर कार्रवाई शुरू कर दी है. उत्तराखंड पुलिस की सख्ती के आगे अब DJ कंपटीशन में हिस्सा लेने वाले कसाना DJ जैसे बड़े ग्रुप भी दूसरे DJ वालों से नियमों का पालन करने की बात कर रहे हैं.

सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी साफ किया है कि मां गंगा और भोले बाबा के भक्तों का स्वागत है, लेकिन यात्रा नियमों के अनुसार ही करें. श्रद्धालु ऐसा कुछ ना करें कि जिसकी वजह से किसी और को दिक्कत हो. सरकार का संदेश साफ है कि भक्ति के नाम पर हुड़दंग नहीं चलेगा, यानी हरिद्वार में इस बार कांवड़ यात्रा में बजने वाले DJ का कंपीटिशन नही होगा.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार