Dewy या Matte… स्किन टाइप के मुताबिक, कौन सा मेकअप आप पर करेगा सूट, यहां जानें

मेकअप सिर्फ चेहरे को हाईलाइट करने के लिए ही जरूरी नहीं बल्कि उसे एक परफेक्ट लुक देने के लिए भी जरूरी है. ऐसे में अगर आप गलत मेकअप चुनती हैं तो ये लुक को खराब कर सकता है. ऐसे में स्किन टाइप के मुताबिक मेकअप बहुत जरूरी है. चलिए जानते हैं कि किस स्किनटाइप के लिए कौन सा मेकअप रहेगा बेस्ट.

Dewy या Matte… स्किन टाइप के मुताबिक, कौन सा मेकअप आप पर करेगा सूट, यहां जानें
Dewy या Matte… स्किन टाइप के मुताबिक, कौन सा मेकअप आप पर करेगा सूट, यहां जानें

हर चेहरे की एक अपनी चमक होती है, और उसी चमक को निखारने के लिए जरूरी होता है सही मेकअप का चुनाव. वैसे तो मेकअप कई तरह के होते हैं. लेकिन जो सबसे पॉपुलर हैं वो है Dewy और Matte फिनिश मेकअप लुक. लेकिन हर किसी पर हर तरह का मेकअप सूट नहीं करता है और कभी-कभी तो गलत मेकअप लुक को पूरा बिगाड़ भी सकता है.

अक्सर हम सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग लुक्स देखकर वही लुक अपनाने की कोशिश करते हैं, चाहे वो हमारे चेहरे और स्किन टाइप पर सूट करे या नहीं. नतीजा ये होता है कि ये लुक को बिगाड़ देता है. ऐसे में हमेशा अपनी स्किन टाइप के मुताबिक ही मेकअप को चुनना चाहिए. चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि कौन सी स्किन टाइप के लिए कौन सा मेकअप है बेस्ट.

ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर लाइट वेट साड़ी के साथ सिलवाएं ये डिजाइनर ब्लाउज, मिलेगा क्लासी लुक

स्किन टाइप के मुताबिक चुने मेकअप

मेकअप सिर्फ रंगों का खेल नहीं, बल्कि स्किन टेक्सचर के मुताबिक उसे ढालने की समझ भी है. स्किन टाइप को समझें तो Dewy स्किन ग्लोइंग और हाइड्रेटेड दिखती है, जो हेल्दी स्किन का संकेत देती है. वहीं Matte स्किन क्लासिक, स्मूद और शाइन-फ्री होती है, जो खासतौर पर ऑयली स्किन वालों के लिए परफेक्ट मानी जाती है. चलिए अब जानते हैं स्किन टाइप के मुताबिक मेकअप कैसे चुनें.

ड्राई स्किन वालीं कौन से मेकअप चुनें?

ड्राई स्किन में अक्सर नमी की कमी होती है. ऐसे में Matte मेकअप चेहरे की ड्राईनेस को और बढ़ा सकता है. लेकिन Dewy मेकअप ड्राई स्किन के लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित होता है क्योंकि इसमें हाइड्रेटिंग और लाइट-रिफ्लेक्टिंग फॉर्मूले होते हैं जो स्किन को अंदर से मॉइश्चराइज भी करते हैं और बाहर से एक हेल्दी ग्लो देते हैं. Dewy लुक चेहरे को फ्रेश, सॉफ्ट और फ्लॉलेस दिखाता है.

Make Up Tips

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट मेकअप

जिन महिलाओं की स्किन पहले से ही ऑयली है उन्हें Dewy मेकअप करने से बचना चाहिए. क्योंकि ये स्किन को और ज्यादा ऑयली दिखा सकता है. साथ ही चेहरे पर मेकअप को ज्यादा देर तक टिकने भी नहीं देगा. ऐसे में ऑयली स्किन वाली महिलाएं Matte फिनिश वाला मेकअप ट्राई करें. ये उनके चेहरे को मैट लुक देगा और लंबे समय तक टिका भी रहेगा.

मौसम के हिसाब से ऐसे चुनें मेकअप

बदलते मौसम में भी स्किन का टेक्सचर बदलता रहता है. इसलिए मौसम को ध्यान में रखते हुए भी आप मेकअप चुन सकते हैं. जैसे बारिश के मौसम में नमी बढ़ जाती है. इसलिए इस मौसम में में मैट फिनिश बेस्ट रहता है क्योंकि ये चेहरे की ऑयलीनेस को कंट्रोल करता है और मेकअप को ज्यादा देर तक टिकने में मदद करता है.

समय के मुताबिक कौन सा मेकअप?

यहां हम बात कर रहे हैं डे और नाइट के टाइमिंग की. जैसे अगर आप दिन में कहीं जा रही हैं तो मैट फिनिश लुक अच्छा लगेगा, क्योंकि दिन में पसीना आ सकता है. लेकिन वहीं, रात को किसी पार्टी में जाने के लिए Dewy मेकअप बेस्ट रहेगा. रात के समय में ऐसा मेकअप करने से स्किन और ग्लो करेगी.

ये भी पढ़ें: कैजुअल से फॉर्मल तकआपके लिए कौन-सा टॉप रहेगा परफेक्ट?