Important Days Of August 2025: राखी से गणेश चतुर्थी तक… जानें आने वाले अगस्त 2025 में पड़ रहे हैं कौन-कौन से खास दिन

आने वाला अगस्त महीना बेहद खास होने वाला है. इस महीने में हिंदू त्योहारों से लेकर कई अंतर्राष्टिय दिवस भी मनाए जाने वाले हैं. चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि कब कौन सा दिन सेलिब्रेट किया जाएगा.

Jul 30, 2025 - 14:47
 0
Important Days Of August 2025:  राखी से गणेश चतुर्थी तक… जानें आने वाले अगस्त 2025 में पड़ रहे हैं कौन-कौन से खास दिन
Important Days Of August 2025:  राखी से गणेश चतुर्थी तक… जानें आने वाले अगस्त 2025 में पड़ रहे हैं कौन-कौन से खास दिन

साल की किसी न किसी महीने में कोई न कोई खास दिन मनाया जाता है. साल 2025 के जुलाई महीने में हमने कई खास दिन मनाएं है. जैसे हरियाली तीज से लेकर मोहर्रम तक. वहीं, अब अगस्त महीना भी शुरू होने वाला है. ये महीना शुरू होते ही हिंदूओं के खास त्योहारों से लेकर कई नेशनल और इंटरनेशनल डे पर आ रहे हैं.

अगस्त का महीना भी बेहद खास रहने वाला है. इस महीने की शुरुआत विश्व फेफड़ों के कैंसर दिवस से होगी , जो 1 अगस्त को मनाया जाएगा. वहीं, इस महीने स्वत्रंता दिवस से लेकर रक्षाबंधन, गणेश चतुर्थी और ISRO डे भी मनाया जाएगा. चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं अगस्त में कौन-कौन से खास दिन पड़ रहे हैं और ये किस दिन है.

ये भी पढ़ें: क्या होता है 6-6-6 फिटनेस रूल, जानें वेट लॉस में कितना हेल्पफुल?

1 अगस्त- National Mountain Climbing Day (राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस)

हर साल 1 अगस्त को नेशनल माउंटेन क्लाइम्बिंग डे मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि ये दिन राइटर बॉबी मैथ्यूज और उनके दोस्त जोश मेडिगन के सम्मान में मनाया जाता है. इन दोनों ने न्यूयॉर्क की एडिरोंडैक पहाड़ियों की 46 ऊंची चोटियों को सफलतापूर्वक फतेह किया था.

1 अगस्त World Lung Cancer Day (विश्व फेफड़ों के कैंसर दिवस)

दुनियाभर में 1 अगस्त को वर्ल्ड लंग्स कैंसर डे मनाया जाता है. ये दिन फेफड़ों के कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसके शुरुआती लक्षणों को समझाने के लिए शुरू किया था.

3 Friendship Day (फ्रेंडशिप डे)

फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है. इस बार ये दिन 3 अगस्त को पड़ रहा है. ये दिन दोस्तों के लिए बहुत खास होता है. इस दिन की शुरुआत साल 1935 में अमेरिका में पहली बार दोस्तों को समर्पित एक खास दिन मनाने की परंपरा शुरू हुई थी. धीरे-धीरे ये दिन दुनिया भर में लोकप्रिय हो गया और अब भारत समेत कई देश इसे मनाते हैं.

7 अगस्त National Handloom Day (राष्ट्रीय हथकरघा दिवस)

नेशनल हैंडलूम डे हर साल 7 अगस्त को मनाया जाता है. ये दिन भारत के पारंपरिक हथकरघा उद्योग और उसमें जुड़े कारीगरों के योगदान को सम्मान देने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है. इस बार देश 7वां National Handloom Day दे सेलिब्रेट करेगा.

9 अगस्त Rakshabandhan (रक्षाबंधन)

रक्षाबंधन में भारत में मनाया जाने वाला काफी महत्वपूर्ण त्योहार है. येभाई-बहन के रिश्ते को मनाने का पर्व है. इस दिन बहन भाई को राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है. वहीं, भाई भी बहन से उसकी रक्षा करने का वादा करता है और गिफ्ट देता है.

10 अगस्त World Lion Day

हर साला 10 अगस्त को नेशनल लायन डे मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य शेरों के बारे में जागरुकता फैलाना और उनके संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना है.

12 अगस्त National Youth Day( अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस )

दुनियाभर में 12 अगस्त को नेशनल यूथ डे मनाया जाता है. इन दिन को मनाने का उद्देश्य युवाओं के लिए सोसायटी में डेवलपमेंटऔर प्रोटेक्शन पर फोकस करना है.

16 अगस्त Janmashtami ( जन्माष्टमी)

भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन को जन्माष्टमी के तौर पर मनाया जाता है. ये दिन हिंदू धर्म में खास महत्व रखता है. इस साल 16 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा.

15 अगस्त Independence Day (स्वतंत्रता दिवस)

भारत के आजाद होने की याद में हर साल 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है. 1947 में इसी दिन भारत ने ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी. इस बार देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा.

19 अगस्त World Photography Day

19 अगस्त को हर साल वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मनाया जाता है. ये दिन फोटोग्राफी की कला और फोटोग्राफर्स के योगदान को सेलिब्रेट करने का दिन है.

20 अगस्त World Mosquito Day

ये दिन हर साल 20 अगस्त को दुनियाभर में मनाया जाता है. ये दिन मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू आदि की रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है.

23 अगस्त ISRO Day

23 अगस्त 2023 को Chandrayaan 3 साउथ पोल में सफलतापूर्वक लैंड हुआ था, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 23 अगस्त को इसरो डे के रूप में मनाने की घोषणा की थी.

26 अगस्त International Dog Day

ये दिन हर साल 26 अगस्त को मनाया जाता है, ताकि उन हजारों कुत्तों के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके जिन्हें हर साल बचाने और गोद लिए जाने की जरूरत होती है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य आवारा कुत्तों गोद लेने के प्रति जागरुकता फैलाना भी है.

26 Hartalika Teej ( हरतालिका तीज)

हरतालिका तीज भाद्रपद की तृतीया तिथि को पड़ने वाला त्योहार है. इस बार ये त्योहार 26 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन शादीशुदा महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं तो वहीं कुंवारी लड़िकयां अच्छे जीवनसाथी के लिए उपवास करती हैं.

26-27 अगस्त Ganesh Chaturthi( गणेश चतुर्थी)

भगवान गणेश के जन्मदिन को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है. इस बार 26 और 27 अगस्त को इस खास दिन मनाया जाएगा. ये पर्व 10 दिनों तक चलता है और भक्ति, पूजा और विसर्जन के साथ समाप्त होता है.वहीं, अनंत चतुर्थी 6 सितंबर 2025 को मनाई जाएगी.

29 अगस्त National Sports Day( राष्ट्रीय खेल दिवस)

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है. इस दिन खेलों के महत्व और खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम की वो जगहें जहां आती है विदेश जैसी फील, इस वीकेंड घूमने का बनाएं प्लान

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार