Saree Draping Ideas: इन 5 तरीकों से बांधे साड़ी, मिलेगा मॉर्डन और रॉयल लुक

साड़ी पहनना अमूमन महिलाओं को पसंद होता है. ये एक ऐसा आउटफिट है, जिसे कई तरीकों से स्टाइल किया जाता है. आज हम आपको साड़ी ड्रेप करने के 5 तरीके बताएंगे जो आपको रॉयल और मॉर्डन लुक देगा.

Jul 30, 2025 - 14:47
 0
Saree Draping Ideas: इन 5 तरीकों से बांधे साड़ी, मिलेगा मॉर्डन और रॉयल लुक
Saree Draping Ideas: इन 5 तरीकों से बांधे साड़ी, मिलेगा मॉर्डन और रॉयल लुक

साड़ी भारतीय परिधान का एक अहम हिस्सा है. साड़ी को सदियों से भारतीय महिलाएं पहनती आई हैं. लेकिन वक्त के साथ इसमें बदलाव होता रहता है. देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तरीके से साड़ी पहनी जाती है. कहीं पल्लू को आगे से लिया जाता है, तो कहीं उल्टे पल्लू की साड़ी पहनने का रिवाज है. वहीं, हर बॉडी शेप के मुताबिक भी साड़ी को स्टाइल किया जाता रहा है.

आज कल साड़ी सिर्फ एक ट्रेडिशनल नहीं बल्कि मॉर्डन भी बनती जा रही है. साड़ी में स्टाइलिश लुक पाने के लिए इसे सिंपल नहीं बल्कि अलग-अलग तरीकों से ड्रेप किया जा रहा है. आज हम आपको ऐसे ही 5 साड़ी ड्रेपिंग के तरीके बताने जा रहे हैं, जो आपके लुक को रॉयल और मॉर्डन लुक देगा.

ये भी पढ़ें: कैजुअल से फॉर्मल तकआपके लिए कौन-सा टॉप रहेगा परफेक्ट?

1.बेल्टेड ड्रेप

आज कल साड़ी के साथ बेल्ट पहनने का स्टाइल काफी पॉपुलर हो रहा है. एक्ट्रेसेस तक इस स्टाइल को अपना रही है. साड़ी के साथ बेल्ट एक क्लासी लुक देने के लिए बढ़िया ऑप्शन है. इसके लिए आपको साड़ी पहनने के बाद कमर के पास एक बेल्ट लगानी है. इसे आप साड़ी के मैचिंग का रख सकती हैं.

2. पैंट स्टाइल ड्रेप

पेटीकोट के ऊपर साड़ी पहनना अब पुराना हो गया है. ऐसे में अगर आप कुछ नया चाहती हैं तो पैंट के ऊपर साड़ी ड्रेप कर सकती हैं. इसमें आपको कुछ नहीं करना बस अपनी एक सिगरेट पैंट पहनें और उसके ऊपर साड़ी ड्रेप करें. ये स्टाइल कॉकटेल पार्टी के लिए एक अच्छा ऑप्शन है.

3.बटरफ्लाई ड्रेप

ये स्टाइल भी काफी यूनिक और मॉर्डन है. इस साड़ी को ड्रेप करते समय पल्लू को पीछे की तरफ इस तरह फैलाया जाता है जिससे बटरफ्लाई वाला लुक मिलता है. इसके लिए आप शिफॉन या जॉर्जेट बढ़िया ऑप्शन है. इस तरह की साड़ी को आप किसी पार्टी में जाने के लिए पहन सकती हैं.

4. डबल पल्लू ड्रेप

अगर आपको साड़ी में रॉयल और एलिगेंट लुक चाहिए तो सिंपल साड़ी के साथ एक एक्स्ट्रा पल्लू एड कर सकती हैं. यानी आप अपनी पसंद की साड़ी पहने. लेकिन अगर वो कांजीवरम या सिल्क हो तो बहुत अच्छा है. इसके बाद उसे मिलता हुआ हैवी दुपट्टा लें और दूसरी साइड पर लें. ये आपको एक दम रॉयल फील देगा, जो वेडिंग फंक्शन के लिए बढ़िया है.

5.लहंगा स्टाइल ड्रेप

अगर आप अपनी साड़ी में एक ग्रेसफूल लुक चाहती हैं तो लहंगा स्टाइल साड़ी ट्राई कर सकती हैं. इसमें आपको पहले अपने पल्लू के हिस्से को अलग कर लेना है. इसके बाद बचे हुए सारे फैब्रिक को अपनी कमर पर प्लेट्स बनाते हुए चारों तरफ टक कर लेना है. ये साड़ी को काफी फ्लेयर्ड लुक देता है और ऐसा लगता है कि आपने लहंगा पहना है.

ये भी पढ़ें: Dewy या Matte स्किन टाइप के मुताबिक, कौन सा मेकअप आप पर करेगा सूट, यहां जानें

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार