Britain में गुस्से में क्यों भारतवंशी, आखिर ऐसा क्या किया PM Starmer ने कि भड़क उठे हिन्दू आस्थावान?

प्रधानमंत्री कीर स्टारमर सेकुलर वामपंथी सोच के माने जाते हैं, लेकिन उनके भी ​देश में हिन्दुओं की अच्छ—खासी संख्या है इसलिए वहां भी दिवाली विशेष उत्साह के साथ मनाई जाती रही है। प्रधानमंत्री निवास ने इस मौ​के पर दावत आयोजित की जाती रही है। लेकिन इस बार इस दावत को लेकर ब्रिटेन में बसे हिंदुओं […]

Nov 11, 2024 - 14:19
 0
Britain में गुस्से में क्यों भारतवंशी, आखिर ऐसा क्या किया PM Starmer ने कि भड़क उठे हिन्दू आस्थावान?

प्रधानमंत्री कीर स्टारमर सेकुलर वामपंथी सोच के माने जाते हैं, लेकिन उनके भी ​देश में हिन्दुओं की अच्छ—खासी संख्या है इसलिए वहां भी दिवाली विशेष उत्साह के साथ मनाई जाती रही है। प्रधानमंत्री निवास ने इस मौ​के पर दावत आयोजित की जाती रही है। लेकिन इस बार इस दावत को लेकर ब्रिटेन में बसे हिंदुओं में आक्रोश फैल रहा है। इसकी वजह यह है कि इस बार दावत में अन्य पकवानों के अलावा मांस और मदिरा को भी शामिल किया गया था।


ब्रिटेन में भारतवंशियों में जबरदस्त आक्रोश उमड़ रहा ​है, विशेषकर वहां बसे हिंदुओं ने प्रधानमंत्री स्टारमर पर निशाना साधा हुआ है। आखिर दिवाली के मौके पर ऐसा क्या किया सेकुलर और वामपंथी झुकाव के लेबर पार्टी सरकार के मुखिया ने कि भारतीय उनसे सफाई मांग रहे हैं और वे मुंह सिले बैठे हैं।

दरअसल, प्रधानमंत्री कीर स्टारमर सेकुलर वामपंथी सोच के माने जाते हैं, लेकिन उनके भी ​देश में हिन्दुओं की अच्छ—खासी संख्या है इसलिए वहां भी दिवाली विशेष उत्साह के साथ मनाई जाती रही है। प्रधानमंत्री निवास ने इस मौ​के पर दावत आयोजित की जाती रही है। लेकिन इस बार इस दावत को लेकर ब्रिटेन में बसे हिंदुओं में आक्रोश फैल रहा है। इसकी वजह यह है कि इस बार दावत में अन्य पकवानों के अलावा मांस और मदिरा को भी शामिल किया गया था।

दिवाली की दावत में मांस—मदिरा परोसे जाने का पता चलते ही ब्रिटेन के हिन्दू समुदाय में गुस्सा पैदा होना स्वाभाविक ही था। इसे लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री निवास में अपनी आपत्ति दर्ज कराई है और प्रधानमंत्री से इस बारे में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।

ब्रिटेन का प्रधानमंत्री आवास 10, डाउनिंग स्ट्रीट हर वर्ष ‘दिवाली पार्टी’ आयोजित करते हुए उस उत्सव की महत्ता का ध्यान रखता आया है, तो इस बार यह इतनी बड़ी चूक कैसे हुई, हिन्दू समुदाय यह सवाल पूछ रहा है। हिन्दुओं के इस सबसे बड़े त्योहार पर मांस और मदिरा का परोसा जाना किसी भी सभ्य आस्थावान के गले नहीं उतर रहा है। हैरानी की बात है कि प्रधानमंत्री निवास का स्टाफ जानता था कि दावत में ब्रिटेन के नेताओं के अलावा भारतवंशी नेता और दूसरी विभूतियां शामिल होती हैं। इसके बावजूद मांस से बने भोजन परोसने का क्या औचित्य हो सकता है?

प्रधानमंत्री आवास में दावत से पूर्व दीपमाला की गई, भारतीय शास्त्रीय गीत—नृत्य का रंगारग कार्यक्रम हुआ। फिर प्रधानमंत्री स्टारमर का भाषण हुआ। लेकिन फिर हुई दावत में इस प्रकार आस्था का मजाक उड़ाया जाना किसी को रास नहीं आ रहा है। भोजन में मेमने के मांस के कबाब, पीने को बीयर तथा शराब। हैरान हैं ब्रिटेन के हिंदू ये जानकर।
हिन्दू समुदाय के प्रतिनिधि सतीश शर्मा ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री के दफ्तर की संवेदनशीलता कहां चली गई, उसे इस बात की जानकारी क्यों नहीं थी कि दिवाली जैसे उत्सव का क्या महत्व होता है!

एक्स पर एक वीडियो पोस्ट के माध्यम से सतीश शर्मा कहते हैं ​कि गत 14 वर्ष से प्रधानमंत्री निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली उत्सव मनाया जा रहा है। लेकिन ऐसा तो कभी नहीं हुआ था जैसा इस बार हुआ। हिन्दू त्योहार की दावत में मांस—मदिरा का परोसा जाना दिखाता है कि इस सरकार को हिन्दुओं की आस्था से कोई सरोकार नहीं है। आखिर देश के प्रधानमंत्री को सलाह देने वाले इतने नासमझ कैसे?

गत वर्ष तत्कालीन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी अपने आवास पर दिवाली की दावत रखी थी। उस दावत में परोसे गए व्यंजन हिन्दू धार्मिक परंपराओं का सम्मान करते थे। तब इस प्रकार की चीजें नहीं परोसी गई थीं। लेकिन इस बार ऐसा किया जाना दिखाता है कि स्टारमर के स्टाफ में हिन्दू आस्थाओं का कोई मोल नहीं है। आगे और क्या होगा, कौन जाने। हिन्दुओं के आक्रोश को लेकर प्रधानमंत्री आवास की ओर से अभी तक कोई बयान जारी न किया जाना दिखाता है कि प्रधानमंत्री खुद मुंह सिले हुए हैं। यह स्थिति हिन्दुओं को और व्यग्र कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|