‘बंधक नहीं लौटाए तो ईंट से ईंट बजा देंगे’, अमेरिका की शह पर प्रधानमंत्री नेत्यनाहू की हुंकार के मायने

नेत्यनाहू के हौसले बुलंद हैं। गाजा पट्टी के संदर्भ में ट्रंप के प्रस्ताव पर कई इस्लामी देशों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमेरिका को धरातल पर रहने की सलाह दी थी। लेकिन नेत्यनाहू उत्साहित हैं। उन्होंने अब हमास को जड़—मूल से मिटा देने की बात फिर से दोहराई है। उन्होंने कहा कि फिर हमास […]

Feb 18, 2025 - 06:08
 0

नेत्यनाहू के हौसले बुलंद हैं। गाजा पट्टी के संदर्भ में ट्रंप के प्रस्ताव पर कई इस्लामी देशों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमेरिका को धरातल पर रहने की सलाह दी थी। लेकिन नेत्यनाहू उत्साहित हैं। उन्होंने अब हमास को जड़—मूल से मिटा देने की बात फिर से दोहराई है। उन्होंने कहा कि फिर हमास बंधकों को छोड़ने को लेकर गंभीरता दिखाए वरना किसी को बख्शा नहीं जाएगा।


इस्राएल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यनाहू ने बिना लाग—लपेट के हमास को खुली चेतावनी दे दी है कि ‘या तो हमारे बंधकों को लौटा दो नहीं तो हम गाजा का वो हाल करेंगे कि याद रखोगे।’ यहां ध्यान रहे कि पिछले दिनों नेत्यनाहू वाशिंगटन जाकर राष्ट्रपति ट्रंप से मिल गाए हैं और उनके साथ बैठकर ट्रंप ने हमास को कड़ा संकेत दिया था। ट्रंप ने गाजा को अमेरिका के अधिकार में लेकर उसका ‘विकास’ करने का भी प्रस्ताव रखा था। ट्रंप ने इस्राएली बंधकों को रिहा करने के लिए गत शनिवार तक की ‘डेडलाइन’ रखी थी। लेकिन हमास ने उलटी प्रतिक्रिया देकर अपनी मंशा जता दी थी।

डोनाल्ड ट्रंप का यह ‘प्रस्ताव’ नेत्यनाहू से बात करने के बाद ही आया होगा, इसलिए नेत्यनाहू के हौसले बुलंद हैं। गाजा पट्टी के संदर्भ में ट्रंप के प्रस्ताव पर कई इस्लामी देशों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमेरिका को धरातल पर रहने की सलाह दी थी। लेकिन नेत्यनाहू उत्साहित हैं। उन्होंने अब हमास को जड़—मूल से मिटा देने की बात फिर से दोहराई है। उन्होंने कहा कि फिर हमास बंधकों को छोड़ने को लेकर गंभीरता दिखाए वरना किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

इस्राइल के प्रधानमंत्री की यह चेतावनी कल आई है। गाजा वाले सहते हुए हैं, लेकिन हमास ने अभी इस पर कोई बयान नहीं दिया है। नेतन्याहू की यह चेतावनी स्पष्ट करती है कि अमेरिका और इस्राएल साझी रणनीति पर काम कर रहे हैं जिसमें हमास को कहीं कोई ढील देने की संभावना नहीं है। नेत्यनाहू पहले भी इस संदर्भ में हमास से कह चुके हैं कि 7 अक्तूबर 2023 के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

प्रधानमंत्री नेतन्याहू और अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो का साझा बयान सामने आया है। इस बयान में गाजा के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का संकेत मिलता है। शर्त यह है कि राजी राजी इस्राएल के हर एक बंधक को रिहा कर दिया जाए नहीं तो गाजा का बुरा हाल कर दिया जाएगा। इस संभावना का संकेत खुद ट्रंप भी कर चुके हैं।

यही बयान बताता है कि इस्राएल प्रण किए बैठा है कि हमास की फौजी ताकत तथा उसकी राजनीति का अब अंत करके ही मानेगा। नेत्यनाहू अपने इस्राएलवासियों से बार बार वादा कर चुके हैं कि सभी बंधकों को सुरक्षित लौटाएंगे। उनका स्पष्ट कहना है कि ऐसी कार्रवाई करेंगे कि गाजा फिर कभी इस्राएल के लिए खतरा न बन सके। अमेरिका का वरद हस्त इस्राएल पर है ही।

ट्रंप कोई कसर छोड़ते नहीं लग रहे गाजा, फिलिस्तीन और हमास को पटरी पर लाने में। आने वाला हफ्ता हमास के लिए दुविधा का होगा, क्योंकि नेत्यनाहू भी अपने शब्दों को अमल में लाने के लिए जाने जाते हैं। गाजा के भविष्य को देखते हुए क्या हमास बंधकों को रिहा करेगा या फिर इस्राएल का गुस्सा झेलने के लिए तैयार रहेगा, इसका खुलासा जल्दी ही हो जाएगा।

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -