BPSC CCE 70th Main Exam: बीपीएसससी 70वीं मुख्य परीक्षा 25 अप्रैल से होगी शुरू, यहां चेक करें एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

BPSC CCE 70th Main Exam: बीपीएसससी 70वीं मुख्य परीक्षा की डेट घोषित हो चुकी है. प्रारंभिक परीक्षा में सफल कैंडिडेट मेन्स एग्जाम में शामिल होंगे. मुख्य परीक्षा में कुल 4 पेपर होंगे और प्रत्येक का समय 3 घंटे का होगा.

Mar 21, 2025 - 07:08
 0  12
BPSC CCE 70th Main Exam: बीपीएसससी 70वीं मुख्य परीक्षा 25 अप्रैल से होगी शुरू, यहां चेक करें एग्जाम पैटर्न और सिलेबस
BPSC CCE 70th Main Exam: बीपीएसससी 70वीं मुख्य परीक्षा 25 अप्रैल से होगी शुरू, यहां चेक करें एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा की डेट घोषित कर दी है. मेन्स एग्जाम का आयोजन 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल कैंडिडेट मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. मेन्स एग्जाम के लिए आवदेन की प्रक्रिया 17 मार्च तक चली थी. अभ्यर्थी BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि मुख्य परीक्षा पैर्टन और सिलेबस क्या है.

बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए बिहार राज्य के विभिन्न विभागों में कुल 2035 पदों को भरा जाएगा. चयन चार चरणों में किया जाना है. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन. मेन्स एग्जाम में सफल कैंडिडेट को आयोग साक्षात्कार के लिए बुलाएगा.

BPSC CCE 70th Mains Exam Pattern: क्या है परीक्षा पैर्टन और सिलेबस?

मुख्य परीक्षा में चार पेपर होंगे. सामान्य हिंदी, सामान्य अध्ययन पेपर 1, सामान्य अध्ययन पेपर 2 और एक वैकल्पिक विषय का पेपर. सभी पेपर की परीक्षा का समय तीन घंटे के लिए होगा. सामान्य हिंदी की परीक्षा 300 नंबरों को होगी और सामान्य अध्ययन पेपर 2 भी 300 नंबरों का होगा. वहीं वैकल्पिक पेपर (योग्यता) की परीक्षा में 100 नंबरों के प्रश्न पूछे जाएंगे.

निबंध 300 अंकों का होगा. सामान्य अध्ययन के पेपर वस्तुनिष्ठ (MCQ) होंगे, जिनमें से प्रत्येक 300 अंकों का होगा. निबंध पेपर में तीन सेक्शन होंगे और उम्मीदवारों को कुल 12 प्रश्नों में से एक, प्रत्येक सेक्शन से तीन निबंध प्रश्नों का उत्तर देना होगा. निबंध 700 से 800 शब्दों का लिखना होगा.

BPSC CCE 70th Mains Admit Card: कब जारी होगा मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड 15 से 20 अप्रैल के बीच जारी किया जा सकता है. हाॅल टिकट जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि अभी बीपीएससी ने प्रवेश पत्र जारी करने की डेट नहीं घोषित की है.

BPSC CCE 70th Mains Exam 2025: मुख्य परीक्षा में कितने अभ्यर्थी होंगे शामिल?

बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा में कुल करीब 21,581 अभ्यर्थी शामिल होंगे. ये सभी प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं. प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2024 और 4 जनवरी 2025 को किया गया था. नतीजे 23 जनवरी को घोषित किए गए थे. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़े – UPPSC आरओ-एआरओ परीक्षा का क्या है सिलेबस, जानिए कैसा आएगा पेपर

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,