ADM की बेटी ने लव मैरिज की, सास बोली- बहू दीक्षा को घर से नहीं निकाला, मेरे बेटे को बना लिया घर जमाई

बागपत ADM शिव नारायण की बेटी दीक्षा के दहेज उत्पीड़न केस में अब उसकी ससुरालवालों की सफाई आई है. सास राजरानी आनंद का कहना है कि उन्होंने बहू दीक्षा को घर से नहीं निकाला, बल्कि उल्टा ADM शिव नारायण ने उनके बेटे को घर जमाई बना लिया है. वो ससुराल में ही रह रहा है.

Jul 1, 2025 - 18:49
 0  15
ADM की बेटी ने लव मैरिज की, सास बोली- बहू दीक्षा को घर से नहीं निकाला, मेरे बेटे को बना लिया घर जमाई
ADM की बेटी ने लव मैरिज की, सास बोली- बहू दीक्षा को घर से नहीं निकाला, मेरे बेटे को बना लिया घर जमाई

बागपत में ADM प्रशासन के पद पर तैनात शिव नारायण इस समय सुर्खियों में हैं. दरअसल, शिव नारायण की बेटी दीक्षा की ससुराल बरेली जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के चाचा नेहरू पार्क, एकता नगर में है. ससुरालवालों ने उसे घर से निकाल दिया है. आरोप है कि जब ADM शिव नारायण बेटी का रिश्ता बचाने के लिए उसकी ससुराल गए तो समधी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद शिव नारायण ने पास के थाने पहुंचकर बेटी के ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया और बेटी व दामाद को लेकर बागपत चले आए. वहीं अब इस पर ससुराल पक्ष का भी बयान आया है.

ADM शिव नारायण की बेटी दीक्षा की सास राजरानी आनंद ने मीडिया के सामने रो-रोकर कहा कि हमारे साथ अन्याय हुआ है. हम लोगों को सताया जा रहा है. उल्टा हमारे साथ मारपीट की गई. बहू दीक्षा के पिता शिव नारायण अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने घर पर आकर मारपीट की है. वह ससुराल की जमीन बिकवाना चाहते हैं, जबकि हम इसका विरोध कर रहे हैं. राजरानी ने बताया कि मुकदमे में मेरा, मेरे पति और बेटी का नाम है, लेकिन हमारे बेटे के खिलाफ क्यों मुकदमा दर्ज नहीं कराया? बेटा और बहू साथ में रह रहे हैं. इसलिए उल्टा वो हमें परेशान कर रहे हैं.

बेटे ने हमारे साथ धोखा किया

सास राजरानी आनंद ने बताया कि दोनों ने लव मैरिज शादी की थी. दीक्षा पहले से ही घर पर आती-जाती थी. अब जब रिश्तों में खटास आ गई है तो दीक्षा के पिता अपने पद का दुरुपयोग कर हम लोगों को सता रहे हैं. आज हम भी पुलिस से शिकायत करेंगे. सास का कहना है कि हमने अपने बेटे शिव आनंद को पैसे देकर कार एसेसरीज का काम कराया था, लेकिन हमारे ही बेटे ने हमारे साथ गलत किया. कभी भी शादी की एल्बम तक नहीं दिखाया. राजरानी ने बताया कि हमारे दो बेटे हैं. एक बेटा हमारे साथ रहता है. शादी में हमने कोई दहेज की डिमांड नहीं की थी.

ADM की बेटी का बात करने से इनकार

वहीं ADM की बेटी व राजरानी की बहू दीक्षा से जब इसको लेकर बात करने की कोशिश की गई तो उसने कहा कि मुझे जो कुछ कहना होगा कोर्ट में कहूंगी. मैं मीडिया से कोई भी बात नहीं करूंगी. वहीं पूरे मामले में सीओ सिटी आशुतोष शिवम ने बताया कि एक महिला द्वारा थाना प्रेम नगर पर तहरीर दी गई, जिसमें महिला ने बताया कि उसके साथ दहेज उत्पीड़न और उसके परिवार के साथ मारपीट, गाली-गलौज की गई. पूरे मामले में थाना प्रेम नगर में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार