‘ठंडी हवा खा रहे हो’… गर्मी से राहत के लिए छात्रों ने हॉस्टल में लगाया कूलर, यूनिवर्सिटी ने लगाया 10000 जुर्माना

भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए हॉस्टल में कूलर लगाने वाले सीएसए यूनिवर्सिटी, कानपुर के 9 छात्रों पर प्रशासन ने 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया है. छात्रों का कहना है कि वे मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं और इतनी रकम जमा कर पाना उनके लिए मुश्किल है.

Jul 1, 2025 - 18:49
 0
‘ठंडी हवा खा रहे हो’… गर्मी से राहत के लिए छात्रों ने हॉस्टल में लगाया कूलर, यूनिवर्सिटी ने लगाया 10000 जुर्माना
‘ठंडी हवा खा रहे हो’… गर्मी से राहत के लिए छात्रों ने हॉस्टल में लगाया कूलर, यूनिवर्सिटी ने लगाया 10000 जुर्माना

कानपुर ही नहीं बल्कि पूरे देश में चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) का नाम काफी चर्चित है. यहां पर कुछ छात्रों ने गर्मी से बचने के लिए अपने हॉस्टल में कूलर लगवा लिए. इस पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उन पर दस हजार रुपए का जुर्माना ठोक दिया है. अब सभी छात्र जुर्माने की राशि को लेकर परेशान है. छात्रों ने कूलर लगाने से पहले विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी. इसलिए उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.

कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (सीएसए) में कई हॉस्टल है और उनमें से एक हॉस्टल है शेखर छात्रावास. यहां रहने वाले नौ छात्रों ने भीषण गर्मी से बचने के लिए अपने कमरों में कूलर लगवा लिए. उनकी गलती यह थी कि उन्होंने ना तो इसके लिए अनुमति ली और ना ही इसका शुल्क जमा किया. अब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी छात्रों पर दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.

बिना परमिशन के चला रहे थे कूलर

दरअसल, इस बात का खुलासा तब हुआ जब डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर ने हॉस्टल का निरीक्षण किया. उन्होंने देखा कि यह छात्र कॉलर की ठंडी हवा का मजा ले रहे और वो भी बिना अनुमति और शुल्क के, तो उन्होंने सभी छात्रों पर नियमों के तहत जुर्माना लगाया है. डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर मुनीश कुमार ने बताया कि एकेडमिक काउंसिल की बैठक में यह तय किया गया था कि हॉस्टल में कूलर लगाने के लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है, जिसके लिए 5000 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.

छात्रा ने कहा- जुर्माना भरना संभव नहीं

यह अनुमति हर साल केवल 1 मार्च से 15 नवंबर तक के लिए वैध होती है. यह 5000 प्रति सीजन लागू होते है. इसके अलावा जो छात्र जुर्माना तत्काल जमा कर देंगे उनको 5000 रुपए की माफी दे दी जाएगी और उनसे सिर्फ 5000 रुपए लिए जाएंगे. वहीं छात्रों का कहना है कि वो सब मध्यम वर्गीय परिवार से आते है और उनके लिए इतना जुर्माना जमा करना संभव नहीं है. इन छात्रों के नाम अंकित कुमार, सिद्धांत कुमार, रोहित कुमार जायसवाल, शिव लखन, प्रवीण कुमार यादव, अरुण प्रताप, अश्विनी कुमार, सूरज सिंह और जय शुक्ला है. यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि नियम सभी के लिए समान है.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार