एआइ इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पत्नी, सास और साला गिरफ्तार

एआइ इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पत्नी, सास और साला गिरफ्तार, Wife mother in law and brotherinlaw arrested in AI engineer Atul Subhash suicide case इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बेंगलुरु में रविवार को पुलिस गिरफ्त में सास निशा (वाएं), पत्नी निकिता सिंघानिया और साला अनुराग सिंघानिया।

Dec 16, 2024 - 21:23
 0

एआइ इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पत्नी, सास और साला गिरफ्तार 

पत्नी निकिता को गुरुग्राम, उसकी मां निशा और भाई अनुराग को प्रयागराज में दबोचा
मुकदमे में आरोपित ताऊ सुशील सिंघानिया अब तक चल रहा है फरार, तलाश जारी
बेंगलुरु के कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल

एआइ इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में आखिरकार उसकी पत्नी निकिता, सास निशा और साले अनुराग सिंघानिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को कर्नाटक पुलिस ने गुरुग्राम ग्राम से अतुल सुभाष की पत्नी और फिर उसकी मां व भाई को प्रयागराज के झुंसी से पकड़ लिया। तीनों आरोपितों को बेंगलुरु कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। वहीं, इसी मामले में निकिता का ताऊ सुशील सिंघानिया अब भी वांछित है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
बेंगलुरु में गत नौ दिसंबर को अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट निजी जिंदगी के वीडियो में उजागर तथ्यों के कारण यह आत्महत्या पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई। अतुल सुभाष के भाई विकास ने बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया कि भाई से पैसे ऐंठने की आड़ में निकिता, निशा, अनुराग व सुशील ने परिवार को झूठे कोस में फंसा कर मानसिक और शारीरिक तनाव दिया।
कर्नाटक पुलिस की टीम गुरुवार को पहुंची थी जौनपुर

इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बेंगलुरु में रविवार को पुलिस गिरफ्त में सास निशा (वाएं), पत्नी निकिता सिंघानिया और साला अनुराग सिंघानिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com