कोर्ट में ही जज को धमकी

जज शिवांगी मंगल, कोर्ट में ही जज को धमकी, Threat to the judge in court itself,

Apr 22, 2025 - 06:00
 0
कोर्ट में ही जज को धमकी
जज शिवांगी मंगल

कोर्ट में ही जज को धमकी,  तू बाहर मिल, देखता हूं जिंदा घर कैसे जाती है 

जज ने लिखा. आरोपितों ने मानसिक उत्पीडन किया और इस्तीफा देने का बनाया दबाव
बरी नहीं किए जाने पर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की दी गई धमकी
आरोपित वकील को आपराधिक अवमानना का नोटिस

दिल्ली के द्वारका कोर्ट में चेक बाउंस मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद खो बैठा आपा, कोर्ट में जज पर हमले की कोशिश, अभद्र टिप्पणी भी की, वकील ने भी दिया साथ  कानून के मंदिर में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में महिला जज को न सिर्फ सरेआम गालियां दी गईं, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। एक दोषी और उसके वकील ने मिलकर इस हरकत को अंजाम दिया। इस मामले में द्वारका कोर्ट की जज द्वारा आरोपित राज सिंह के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत की जाएगी और दोषी के वकील अतुल कुमार को नोटिस भी जारी किया गया है।

 
जज शिवांगी मंगल की कोर्ट ने दो अप्रैल को राज सिंह के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई करते हुए चेक बाउंस का दोषी ठहराया था। कोर्ट ने जैसे ही आरोपित को दोषी ठहराया वह आपा खो बैठा। उसने खुले कोर्ट में चीखते हुए कहा, 'तू है क्या चीज... बाहर मिल, देखते हैं कैसे जिंदा घर जाती है।' कोर्ट आदेश के अनुसार, दोषी और उसके वकील अतुल कुमार ने जज को लगातार डराने-धमकाने की कोशिश की। इतना ही नहीं, राज सिंह ने एक वस्तु उठाकर जज की ओर फेंकने का प्रयास किया।


जज ने फैसले में लिखा है कि आरोपितों ने उनका मानसिक उत्पीड़न किया, उन पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया और यहां तक कहा कि अगर वह बरी नहीं करती हैं तो उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी जाएगी। 

जज ने अपने आदेश में लिखा, 'मैं तमाम धमकियों और दबावों के बावजूद न्याय के पक्ष में डटी रहूंगी। आरोपित के खिलाफ दिल्ली महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।' कोर्ट ने वकील को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि उनके खिलाफ आपराधिक अवमानना की कार्यवाही क्यों न की जाए। उन्हें अगली सुनवाई पर लिखित जवाब देने का निर्देश दिया गया है। 

Bharatiya news samachar Bharatiya news samachar हमरे साथ पिछले 2 साल से कार्य कर रहे हैं और आप कई विषयों पर आप लिखते हैं