धर्म रक्षा दिवस कार्यक्रम का सफल आयोजन
धर्म रक्षा दिवस कार्यक्रम का सफल आयोजन, Successful organization of Dharma Raksha Diwas program
धर्म रक्षा दिवस कार्यक्रम का सफल आयोजन
गुरु अंगद देव बस्ती, मंगल पांडे नगर, गौतम बुद्ध नगर में आज धर्म रक्षा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीमान रविंद्र जी भाई साहब (धर्म जागरण विभाग संयोजक, नोएडा) ने अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए। उन्होंने सनातन संस्कृति और संस्कारों को जन-जन तक पहुंचाने, मानव मूल्यों की रक्षा करने, समाज में समरसता कायम रखने और जातिगत भेदभाव को समाप्त कर समाज को एकजुट करने का आह्वान किया।
मुख्य वक्ता धर्म जागरण विभाग संयोजक श्रीरविंद्र ने कहा मानव मूल्यों की रक्षा के लिए सनातन संस्कृति और संस्कारों को घर घर जन जन तक पहुंचाने, देश धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने समाज में समरसता कायम रखने का , जातिगत भेदभाव को समाप्त करके समाज को एक जुट करके देश को मजबूत करने का संदेश दिया। जन जन में धर्म भाव जाग्रत ऐसा संदेश दिया ये बलदानी सप्ताह है 20से 26दिसम्बर तक गुरुदेव श्री गुरुदेव गुरुगोविंद सिंह जी का पूरा परिवार बलिदान हो गया, स्वामी श्रद्धानंद जी धर्म रक्षा और घर वापसी के लिए बलिदान, वीर बालक हकीकत राय का 14 वर्ष की आयु में धर्म रक्षा के लिए बलिदान स्वामी लक्ष्मणानन्द जी के बलिदान, बंदा बहादुर जी के बलिदान पर विशेष प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में मातृशक्ति और बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को प्रेरित किया और समर्पण का भाव जाग्रत किया। समापन हनुमान चालीसा पाठ और कल्याण मंत्र के साथ हुआ।
इस आयोजन में हनुमान चालीसा के बाद कल्याण मंत्र साथ कार्यक्रम का संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 140 बंधु उपस्थित रहे। धर्म जागरण संयोजक धर्मवीर जी और जिला धर्म जागरण संयोजक नारायण जी, गिरीश जी, योगेश जी अच्छी व्यवस्था से कार्यक्रम संपन्न कराया।