राजस्थान में भारत का सबसे बड़ा, ओम मंदिर

28 साल में बना है यह ओम मंदिर राजस्थान के पाली जिले में स्थल है यह मंदिर

Feb 6, 2024 - 20:36
Feb 7, 2024 - 12:23
 0  20
राजस्थान में भारत का सबसे बड़ा, ओम मंदिर

कहते हैं की जब  सृष्टि का निर्माण हुआ तब पहली जो ध्वनि आई वह ओम की थी इसी लिए ओम मंदिर  राजस्थान के पाली जिले की मारवाड़ तहसील के जाडन गांव में ॐ की आकृति वाला शिव मंदिर लगभग बनकर तैयार है. स्वामी महेश्वरानंद ने बताया कि इस मंदिर का अधिकतर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. यह पृथ्वी पर ॐ आकर का पहला मंदिर होगा. ॐ श्री विश्व दीप गुरुकुल स्वामी महेश्वरनंद शिक्षा एवं शोध संस्थान आश्रम में बन रहा है. इसको बनाने के लिए चार साल गहन अध्ययन और शोध किया गया.

भारत एक हिंदू बाहु मूल्य क्षेत्र हैं और इस कारण भारत में धर्म को मानने वाले लोग भी बहुत बड़ी मात्र में हैं अपने जीवन की शुरू बात मंदिर पूजा से ही करते हैं यह कारण है आज हर घर में मंदिर का निर्माण करा रहे हैं 

ऐसा ही एक मंदिर 28 साल से राजस्थान के पाली जिले में बना है जहां पर ओके के आकार में मंदिर की यही एक विशेषता हैं

इस मंदिर को बनाने में 28 साल का समय लगा. इसका निर्माण कार्य 23 जनवरी 1995 से चल रहा है. राजस्थान के पाली में बने इस भव्य ॐ मंदिर की लंबाई पूर्व से पश्चिम तक 185 मीटर है और उतर से दक्षिण तक 252 मीटर है. इस मंदिर की ऊंचाई  38.05 मीटर है. गुलाबी पत्थर से बन रहे ॐ मंदिर में प्राचीन शास्त्रोक्त हस्तकला से परिपूर्ण दक्षिण भारतीय नागर शैली और स्थापत्य वास्तुकला की उत्कृष्ट कलाकृति की झलक देखने को मिलेगी. भारत हैं मन्दिर को एक अलग ही नजर से देखते हैं धर्म के ऊपर रखते हैं 

#news #Rajasthan #OMTemple #Pali 

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार