25 January History in Hindi 25 जनवरी का इतिहास  भारत और विश्व की ऐतिहासक घटनाएँ

यह ऐतिहासिक घटनाएँ और जन्म-मृत्यु के दिन आज के इतिहास को रौंदती हैं और हमें यहाँ से अपने भूतपूर्व के कार्यों से प्रेरणा लेने का अवसर मिलता है।

Jan 25, 2024 - 07:00
Jan 25, 2024 - 07:21
 0
25 January History in Hindi   25 जनवरी का इतिहास  भारत और विश्व की ऐतिहासक घटनाएँ

25 January History in Hindi 25 जनवरी का इतिहास 

भारत और विश्व की ऐतिहासक घटनाएँ

महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ  आज का इतिहास यानी 25 जनवरी की सभी

जानकारी  

25 जनवरी को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 25 जनवरी के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी २५ जनवरी को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.25 January History in Hindi – 

25 जनवरी का इतिहास:

  • 25 जनवरी1971: हिमाचल प्रदेश पूर्ण रूप से राज्य घोषित किया गया.
  •  25 जनवरी 1971: जनरल ईदी अमीन ने युगांडा में सत्ता पर कब्जा किया.
  • 25 जनवरी 1999: दक्षिण अमेरिका के कोलंबिया में आये भूकंप से करीब 300 लोगों की मौत हो गई और 1000 अन्य घायल हो गए.
  • 25 जनवरी 1554: ब्राजील के साओ पाउलो शहर की स्थापना हुई थी.
  • 25 जनवरी 1565: तेल्लीकोटा की लड़ाई में विजयनगर साम्राज्य नष्ट हुआ.
  • 25 जनवरी 1579: डच गणराज्य की स्थापना हुई थी.
  • 25 जनवरी 1755: मॉस्को विश्वविद्यालय की स्थापना हुई.
  • 25 जनवरी 1831: पौलैंड की संसद ने स्वतंत्रता की घोषणा की.
  • 25 जनवरी 1839: चिली में भूकंप से लगभग 10,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई.
  • 25 जनवरी 1880: भारतीय ब्रह्म समाज की शुरूआत प्रसिद्ध समाज सुधारक केशव चंद्र सेन ने की.
  • 25 जनवरी 1881: एलेक्जेंडर ग्राहम बेल और थॉमस अल्वा एडीसन ने ओरिएंटल टेलीफोन कंपनी में बनायी.
  • 25 जनवरी 1904: पेंसिल्वेनिया के चेस्विक में हुए कोयला खदान विस्फोट में 179 लोगों की मौत हो गई.
  • 25 जनवरी 1924: फ्रांस के शैमॉनिक्स में पहले शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन हुआ.
  • 25 जनवरी 1952: सार के प्रशासन को लेकर जर्मनी और फ्राँस के बीच विवाद हुआ.
  • 25 जनवरी 1955: पनामा और अमेरिका ने में नहर संधि पर हस्ताक्षर किये.
  • 25 जनवरी 1969: उत्तरी विएतनाम और अमेरिका के बीच पेरिस में शांति वार्ता प्रारम्भ.
  • 25 जनवरी 1975: शेख मुजीबुर्रहमान बांग्लादेश के राष्ट्रपति बने.
  • 25 जनवरी 1980: तीन साल के अंतराल के बाद पद्म विभूषण, भारत रत्न, आदि नागरिक सम्मान दोबारा प्रदान किये जाने लगे.
  • 25 जनवरी 1980: महान समाजसेवी मदर टेरेसा को भारत रत्न से सम्मानित किया गया.
  • 25 जनवरी 1983: आचार्य विनोबा भावे को मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया.
  • 25 जनवरी 1988: रामसेवक शंकर ने सूरीनाम के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की.
  • 25 जनवरी 1990: इंग्लैंड में आये तूफान से बच्चों समेत लगभग 50 लोगों की जाने गयी.
  • 25 जनवरी 1994: तुर्की का प्रथम दूरसंचार उपग्रह ‘तुर्कसैट प्रथम’ अटलांटिक महासागर में गिरा.
  • 25 जनवरी 2002: भारतीय वायु सेना के पहले ‘एयर मार्शल’ अर्जुन सिंह बने.
  • 25 जनवरी 2003: चीन के लोकतंत्र समर्थक नेता फेंग जू को देश निकाला दिया गया.
  • 25 जनवरी 2004: अंतरिक्ष यान ऑपर्च्युनिटी मंगल ग्रह पर सफलतापूर्वक उतरा.
  • 25 जनवरी 2005: महाराष्ट्र के सातारा स्थित एक देवी के मंदिर में भगदड़‌ मचने से 300 से अधिक मरे.
  • 25 जनवरी 2009: केन्द्र सरकार ने पद्मभूषण व पद्मश्री पुरस्कारों की घोषणा की.

25 जनवरी को जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति:

  • 25 जनवरी 1824: माइकल मधुसूदन दत्त – बंगला भाषा के प्रसिद्ध कवि.
  • 25 जनवरी 1930: राजेन्द्र अवस्थी – भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार, पत्रकार और ‘कादम्बिनी पत्रिका’ के सम्पादक.

25 जनवरी 25 जनवरी को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन

  • 25 जनवरी 1918: विलियम वेडरबर्न – भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अध्यक्ष.
  • 25 जनवरी 1969: अनंता सिंह – भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 25 जनवरी के:

  • 25 जनवरी नागरिकता दिवस (भारत): 25 जनवरी को नागरिकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिस दिन भारतीय संविधान को अपनाया गया था
  • .
  • 25 जनवरी इंटरनेट दिवस: इंटरनेट का आरंभ 25 जनवरी 1983 को हुआ था, और इस दिन को इंटरनेट दिवस के रूप में मनाया जाता है.
  • यह ऐतिहासिक घटनाएँ और जन्म-मृत्यु के दिन आज के इतिहास को रौंदती हैं और हमें यहाँ से अपने भूतपूर्व के कार्यों से प्रेरणा लेने का अवसर मिलता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,