85 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं का कल उद्घाटन करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को अहमदाबाद में 'आश्रम भूमि वंदना' करेंगे और साबरमती आश्रम स्मारक परियोजना के मास्टरप्लान

Mar 11, 2024 - 21:54
 0
85 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं का कल उद्घाटन करेंगे मोदी

85 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं का कल उद्घाटन करेंगे मोदी

  • 10 वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे पीएम
  • सावरमती आश्रम परियोजना के मास्टरप्लान की शुरुआत करेंगे

दिल्ली, आइएएनएस देश के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अपनी अहमदाबाद यात्रा के दौरान 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

वह रेलवे वर्कशाप, लोको शेड, पिट लाइन कोचिंग डिपो की आधारशिला भी रखेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, लखनऊ-देहरादून, रांची-वाराणसी और खजुराहो-दिल्ली समेत 10 रूटों पर वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। वह 50 रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे।


प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को अहमदाबाद में 'आश्रम भूमि वंदना' करेंगे और साबरमती आश्रम स्मारक परियोजना के मास्टरप्लान की शुरुआत करेंगे। इस परियोजना पर 1,200 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है। इस परियोजना का लक्ष्य वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिए महात्मा गांधी की शिक्षाओं और दर्शन नि को पुनर्जीवित करना है। साबरमती आश्रम को नया रूप दिया जाएगा।

रेलवे की 85 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे मोदी - Royal  Bulletin


पोखरण में सैन्य अभ्यास भारत शक्ति का करेंगे अवलोकन: प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को पोखरण में सेना के तीनों अंगों की भागीदारी वाले सैन्य अभ्यास 'भारत शक्ति' का अवलोकन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि 'भारत शक्ति' के दौरान स्वदेश विकसित हथियार प्रणालियों की श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी। इस अभ्यास में भूमि, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष क्षेत्र में खतरों का मुकाबला करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की एकीकृत परिचालन क्षमताओं का प्रदर्शन किया जाएगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com