जेएनयू छात्र संघ चुनाव में फलस्तीन और गाजा को सलाम, एबीवीपी का जय श्री राम

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ जेएनयूएसयू चुनाव मतदान दो पालियों में

Mar 22, 2024 - 22:51
Mar 22, 2024 - 22:55
 0
जेएनयू छात्र संघ चुनाव में फलस्तीन और गाजा को सलाम, एबीवीपी का जय श्री राम

जेएनयू छात्र संघ चुनाव में फलस्तीन और गाजा को सलाम, एबीवीपी का जय श्री राम

जेएनयूएसयू चुनाव के लिए आज होगा मतदान, चार प्रमुख पदों के लिए 19 प्रत्याशी 

चार वर्ष बाद हो रहे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान होगा। मतदान दो पालियों में होगा। पहली पाली में सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर ढाई बजे से शाम 5.30 बजे वोट डाले जाएंगे। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के चार पदों के लिए 19 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। 7751 मतदाता वोट डाल सकेंगे।

VIDEO: जेएनयू में दूसरे छात्र संगठनों का फिलिस्तीन और गाजा को सलाम, ABVP का जय  श्री राम - Other student organizations in JNU salute Palestine and Gaza  ABVP Jai Shri Ram

मतदान से पूर्व बुधवार देर रात हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट हर बार की तरह अपने लोकतांत्रिक रंग में रंगी नजर आई। लाल सलाम, जय भीम के साथ जय श्री राम और वंदे मातरम के नारे झेलम लान में गूंजते रहे। राइट विंग नक्सलवाद पर हमलावर रही तो लेफ्ट विंग शिक्षा के निजीकरण, बहुजन के शोषण और अल्पसंख्यक समुदाय की बात करती रही।

जेएनयू छात्रसंघ चुनावः क्या लेफ़्ट के क़िले में एबीवीपी लहरा पाएगा झंडा-  ग्राउंड रिपोर्ट - BBC News हिंदी

संयुक्त लेफ्ट गठबंधन के प्रत्याशी ने उमर खालिद और शरजील इमाम की रिहाई की मांग उठाई। दूसरे छात्र संगठनों ने मनुवादी लेफ्ट जैसे टर्म गढ़े फलस्तीन, गाजा के लोगों को सलाम भेजा और यूक्रेन के लोगों से हमदर्दी जताई।डिबेट में आठ प्रत्याशियों को शामिल होना था, लेकिन एक प्रत्याशी अभिजीत कुमार नहीं पहुंचे। एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी उमेश अजमीरा ने जय भीम और जय श्री राम से उद्बोधन शुरू किया। कहा, इन वामपंथियों की फरेब, मक्कारी और नाकामियों से जेएनयू के छात्र परेशान हो चुके हैं। जेएनयू के छात्र एबीवीपी के पूरे पैनल को अपना मत देकर वामपंथ पर विजय दिलाएंगे। 

संयुक्त लेफ्ट गठबंधन के धनंजय ने कहा कि वे न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग कर रहे किसानों, बिहार के खेतिहर मजदूरों की आवाज बनने आए हैं। युवाओं से रोजगार छीन लिया गया है। एनएसयूआइ के जुनैद राजा ने दिनकर की कुरुक्षेत्र कविता की पैरोडी करते हुए 2024 में राहुल गांधी के सत्ता में आने की बात कही। कहा कि सभी छात्रवृत्तियों की राशि को बढ़वाएंगे। समाजवादी छात्र सभा की आराधना और सीआरजेडी के अफरोज आलम ने भी जोरदार तरीके से अपनी बातें रखीं।

Two Groups Of Students Clashed In Jnu - Amar Ujala Hindi News Live - Jnu:छात्र  संघ चुनाव को लेकर देर रात हुई बैठक में हंगामा, एबीवीपी-वाम सदस्यों के बीच  झड़प; कई को

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com