जेएनयू छात्र संघ चुनाव में फलस्तीन और गाजा को सलाम, एबीवीपी का जय श्री राम
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ जेएनयूएसयू चुनाव मतदान दो पालियों में
जेएनयू छात्र संघ चुनाव में फलस्तीन और गाजा को सलाम, एबीवीपी का जय श्री राम
जेएनयूएसयू चुनाव के लिए आज होगा मतदान, चार प्रमुख पदों के लिए 19 प्रत्याशी
चार वर्ष बाद हो रहे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान होगा। मतदान दो पालियों में होगा। पहली पाली में सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर ढाई बजे से शाम 5.30 बजे वोट डाले जाएंगे। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के चार पदों के लिए 19 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। 7751 मतदाता वोट डाल सकेंगे।
मतदान से पूर्व बुधवार देर रात हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट हर बार की तरह अपने लोकतांत्रिक रंग में रंगी नजर आई। लाल सलाम, जय भीम के साथ जय श्री राम और वंदे मातरम के नारे झेलम लान में गूंजते रहे। राइट विंग नक्सलवाद पर हमलावर रही तो लेफ्ट विंग शिक्षा के निजीकरण, बहुजन के शोषण और अल्पसंख्यक समुदाय की बात करती रही।
संयुक्त लेफ्ट गठबंधन के प्रत्याशी ने उमर खालिद और शरजील इमाम की रिहाई की मांग उठाई। दूसरे छात्र संगठनों ने मनुवादी लेफ्ट जैसे टर्म गढ़े फलस्तीन, गाजा के लोगों को सलाम भेजा और यूक्रेन के लोगों से हमदर्दी जताई।डिबेट में आठ प्रत्याशियों को शामिल होना था, लेकिन एक प्रत्याशी अभिजीत कुमार नहीं पहुंचे। एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी उमेश अजमीरा ने जय भीम और जय श्री राम से उद्बोधन शुरू किया। कहा, इन वामपंथियों की फरेब, मक्कारी और नाकामियों से जेएनयू के छात्र परेशान हो चुके हैं। जेएनयू के छात्र एबीवीपी के पूरे पैनल को अपना मत देकर वामपंथ पर विजय दिलाएंगे।
संयुक्त लेफ्ट गठबंधन के धनंजय ने कहा कि वे न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग कर रहे किसानों, बिहार के खेतिहर मजदूरों की आवाज बनने आए हैं। युवाओं से रोजगार छीन लिया गया है। एनएसयूआइ के जुनैद राजा ने दिनकर की कुरुक्षेत्र कविता की पैरोडी करते हुए 2024 में राहुल गांधी के सत्ता में आने की बात कही। कहा कि सभी छात्रवृत्तियों की राशि को बढ़वाएंगे। समाजवादी छात्र सभा की आराधना और सीआरजेडी के अफरोज आलम ने भी जोरदार तरीके से अपनी बातें रखीं।
What's Your Reaction?