भारतीय तैराकों ने रिकार्ड समय में पार किया रामसेतु मार्ग

Indian swimmers crossed the Ram Sethu route in record time, भारतीय तैराकों ने रिकार्ड समय में पार किया रामसेतु मार्ग,

Apr 20, 2025 - 05:17
Apr 20, 2025 - 05:32
 0  8
भारतीय तैराकों ने रिकार्ड समय में पार किया रामसेतु मार्ग

भारतीय तैराकों ने रिकार्ड समय में पार किया रामसेतु मार्ग

 

भिवानीः भारतीय तैराकों ने हिंद महासागर में 35 किलोमीटर लंबे रामसेतु मार्ग को रिकार्ड समय में तैरकर इतिहास रच दिया। भिवानी के अर्जुन अवार्डी कोच प्रशांत करमाकर के नेतृत्व में तैराकों ने यह उपलब्धि हासिल की। एकल तैराकी में 10 घंटे 50 मिनट और रिले में 8 घंटे 30 मिनट में यह दूरी तैर कर पार की गई।

 

महत्वपूर्ण यह कि 18 अप्रैल को पाक जलडमरूमध्य को जीतने वाले नायकों में भारत के पहले दिव्यांग तैराक शामिल हैं। भारतीय तैराकों ने पाक जलडमरूमध्य की तैराकी हवाओं और तेज ज्वारीय धाराओं के बावजूद श्रीलंका के थलाईमन्नार से भारत के धनुषकोडी तक चुनौतीपूर्ण हिंद महासागर में 35 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की।

भिवानी में तैराकी कोच प्रशांत करमाकर की टीम में वर्ष 2020 बैच के आइएएस और वर्तमान में कैथल में बतौर अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा, गाजियाबाद के जिला मजिस्ट्रेट अभिनव गोपाल, कर्नाटक के पुलिस निरीक्षक मुरीगेप्पा चन्नानवर, सियालदह के राबिन बोल्डे, कर्नाटक के अमन शानबाग, हरियाणा के पैरा तैराक राजबीर और इशांत सिंह शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,