आगरा: महाराणा राणा सांगा की जयंती पर कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित होगी हिंदू सनातन सभा

Hindu Sanatan Sabha to be organised amid tight security on Narayan Rana Sanga birth anniversary, आगरा: महाराणा राणा सांगा की जयंती पर कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित होगी हिंदू सनातन सभा, महाराणा राणा सांगा जयंती 2025, आगरा हिंदू सभा, कुबेरपुर घड़ी रामी सभा, हिंदू सनातन सभा आगरा, राणा सांगा समारोह, आगरा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था, संजीव त्यागी पुलिस आगरा, राणा सांगा आयोजन, यूपी कानून व्यवस्था, आगरा में हिंदू आयोजन, महाराणा सांगा की जयंती पर सभा

Apr 11, 2025 - 06:02
 0
आगरा: महाराणा राणा सांगा की जयंती पर कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित होगी हिंदू सनातन सभा

आगरा: महाराणा राणा सांगा की जयंती पर कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित होगी हिंदू सनातन सभा

आगरा (उत्तर प्रदेश): 12 अप्रैल को महाराणा राणा सांगा की जयंती के अवसर पर कुबेरपुर के घड़ी रामी क्षेत्र में एक हिंदू सनातन सभा का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। एडिशनल कमिशनर ऑफ़ पुलिस आगरा, संजीव त्यागी ने बताया कि इस सभा में भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना है, जिसे लेकर पुलिस ने पूरी तरह से तैयारियां की हैं।

संजीव त्यागी ने आगे बताया कि जनसभा स्थल पर सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय व्यवस्था की गई है। इसके तहत, सभा स्थल की निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही पूरे सिटी ज़ोन आगरा को किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था की स्थिति से बचाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।

पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे आयोजन के दौरान शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अव्यवस्था न फैलने दें। अधिकारियों का कहना है कि सभा के दौरान यदि कोई भी अप्रिय घटना होती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सभी स्थानीय नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस दिन के कार्यक्रम को शांतिपूर्वक मनाने में सहयोग करें।

Bharatiya news samachar Bharatiya news samachar हमरे साथ पिछले 2 साल से कार्य कर रहे हैं और आप कई विषयों पर आप लिखते हैं