महात्मा गांधी की माला को नहीं मिला खरीदार

महात्मा गांधी की माला को नहीं मिला खरीदार

Dec 13, 2024 - 12:06
 0

महात्मा गांधी की माला को नहीं मिला खरीदार

1930 के दांडी मार्च के दौरान महात्मा गांधी को माला भेंट किए जाते समय का चित्र (वाएं) तथा दाईं ओर माला का चित्र।

लंदन, ग्रेट्रः महात्मा गांधी द्वारा दांडी मार्च के दौरान पहनी गई माला को खरीदार नहीं मिल सका।

लंदन के लायन एंड टर्नबुल नीलामी घर में यह हार बिक्री के लिए रखा गया था। शुरुआती बोली 20 से 30,000 पाउंड (21 से 32 लाख रुपये) रखी गई थी।

दांडी मार्च के दौरान जब गांधी अपने निजी चिकित्सक डा. बलवंतराय एन कनुगा के अहमदाबाद स्थित घर के पास से गुजरे तो यह माला उनकी पत्नी नंदूबेन ने भेंट की थी। माला गुलाबी कपड़े, सोने के धागे व गुजराती में लिखे कागज के आवरण से बनी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार