कठुआ में दैनिक जागरण पत्रकार पर हमला, BJP नेता समेत 5 पर केस दर्ज
कठुआ में दैनिक जागरण पत्रकार पर हमला, BJP नेता समेत 5 पर केस दर्ज, Dainik Jagran journalist attacked in Kathua case filed against 5 including BJP leader,
कठुआ में दैनिक जागरण पत्रकार पर हमला, BJP नेता समेत 5 पर केस दर्ज
कठुआ में बुधवार को पहलगाम हमले के विरोध में हो रहे प्रदर्शन की कवरेज के दौरान दैनिक जागरण के पत्रकार राकेश शर्मा पर हमला कर दिया गया। पत्रकार ने प्रदर्शन के दौरान मौजूद विधायकों से सवाल पूछे थे, जिस पर कुछ लोगों ने नारेबाजी करते हुए उन पर हमला बोल दिया। इस घटना में राकेश शर्मा घायल हो गए।
मौके पर मौजूद डीएसपी मुख्यालय रविंद्र सिंह और थाना प्रभारी विशाल डोगरा ने स्थिति संभाली और पत्रकार को हमलावरों से बचाया। घटना के बाद पत्रकारों ने शहीदी चौक पर काली पट्टियां बांधकर विरोध दर्ज कराया और एसएसपी कठुआ से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। पत्रकारों ने आरोप लगाया कि हमले के समय मौजूद भाजपा विधायक हस्तक्षेप करने के बजाय मूकदर्शक बने रहे।
पुलिस ने भाजपा नेता रविंद्र सिंह उर्फ ठेला, मनजीत सिंह, राज सागर, अश्विनी कुमार और हिमांशु शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पत्रकारों ने हमलावर नेताओं पर पीएसए लगाने की भी मांग की है।
इस हमले की कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस, ब्राह्मण सभा कठुआ सहित कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने कड़ी निंदा की है। नेताओं ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और पत्रकारों पर हमला लोकतंत्र पर हमला है। एसएसपी कठुआ ने पत्रकारों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।