छात्र-छात्राओं ने CBSE BOARD की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन
सीबीएसई बोर्ड की 12वीं के परिणाम में त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास परसेंटेज के साथ टॉप पर है. वहीं बात करें उत्तर प्रदेश की तो नोएडा रीजन देशभर में 16वें स्थान पर है. नोएडा रिजन का पास प्रतिशत 80.27 प्रतिशत है. वहीं प्रयागराज 92.55 प्रतिशत के साथ 17वें स्थान पर है.
- NOIDA के भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने CBSE BOARD की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है।
- कक्षा 12वीं और 10वीं के परीक्षा परिणाम में विद्यालय ने शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त किए हैं।
- अंकिता कुमारी ने हिंदी विषय में 100 अंक प्राप्त किए हैं और विद्यालय का नाम रोशन किया है।
- छात्र-छात्राओं ने अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय को गर्वित किया है।
- विद्यालय ने सभी छात्रों को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
NOIDA के भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर, के छात्र छात्राओं CBSE BOARD में हर बार की तहर इस बार भी विद्यलय का नाम रोशन किया है कक्षा 12वीं के सी०बी०एस०ई० परीक्षा परिणाम में बहुत अच्छा रहा का प्रदर्शन किया l
छात्र समर ने सर्वाधिक 96% अंक तथा अकाउंट विषय में 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया l विज्ञान संकाय में रोशनी मिश्रा ने सर्वाधिक 94% अंक प्राप्त किए l इनके अतिरिक्त प्रिया ने 94% प्राप्त किए, धैर्य, नंदिनी, गौरी और अंकिता ने 93% अंक प्राप्त किए l
अंकिता कुमारी ने हिंदी विषय में 100 अंक प्राप्त किये | विद्यालय का 12वीं का परीक्षा परिणाम 98.2 प्रतिशत रहा, जिसमें फर्स्ट डिवीजन 198 भैया बहनों की रही और 104 छात्र ऐसे जिन्होंने 75% से ज्यादा अंक प्राप्त किए l 12 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए l
विद्यालय में कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा | 25 छात्र ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये | छात्र अक्षत कुमार 96.6 प्रतिशत प्राप्त करके प्रथम स्थान पर रहें, छात्र विकास कुमार पंडित 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहे तथा सूर्यांश चौहान 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहें | जिसमें फर्स्ट डिवीजन 200 भैया बहनों की रही और 115 कुछ छात्र ऐसे भी हें जिन्होंने 75% से ज्यादा अंक प्राप्त किए |
विद्यालय ने सभी छात्रों को बहुत-बहुत शुभकामनाय और बधाई दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हैं l