डी०ए०पी की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने डीएम के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा विज्ञापन

किसानों को नहीं मिली डी०ए०पी० तो होगा आंदोलन

Oct 30, 2024 - 12:16
Oct 30, 2024 - 12:17
 0  15
डी०ए०पी की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने डीएम के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा विज्ञापन

डी०ए०पी की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने डीएम के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा विज्ञापन

किसानों को नहीं मिली डी०ए०पी० तो होगा आंदोलन

बुलंदशहर भाकियू चढूनी ने एक ज्ञापन डीएम के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा साथ ही बताया की रवि की फसल बुआई का समय है लेकिन डी०ए०पी० बाजार में नहीं है और न ही सम्बन्धित साधन सहकारी समिति पर उपलब्ध है 'जिसके कारण किसान परेशान हैं। 

 शासन प्रशासन का किसानों पर पराली ना जलाने का दबाव है और मुकदमें पंजीकृत हो रहे हैं परन्तु किसानों के हिताष रवि की फसल बोने के लिये सरकार ने कोई बड़ा निर्णय लेकर बाजार और साधन सहकारी समिति में डी०ए०पी० उलब्ध नहीं करायी है और जो करायी भी है वो नाम मात्र काफी है।

इसलिये भारतीय किसान यूनियन चढूनी किसानों की परेशानी को देखते हुऐ दिनांक 06.11.2024 को जिलाधिकारी कार्यालय पर पंचायत करेगी और समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो पंचायत के बाद प्रदेश के प्रत्येक जिलाधिकारी कार्यालयों पर अनिश्ति कालीन धरना प्रदर्शन होगा, इस अवसर पर डॉक्टर नईम चौधरी एनसीआर सेकेट्रि, मास्टर ईबाद अली, पवन कुमार शर्मा, राहुल शर्मा, सहित आदि किसान मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad