भाकियू ने जिलाधिकारी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

Bhakiyu handed over a memorandum in the name of District Magistrate to the City Magistrate, भाकियू ने जिलाधिकारी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन,

Jul 19, 2025 - 06:24
Jul 19, 2025 - 06:26
 0
भाकियू ने जिलाधिकारी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
भाकियू ने जिलाधिकारी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

भाकियू ने जिलाधिकारी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने राजे बाबू पार्क में एकत्र होकर जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए काले आम चौराहे से होते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन उसको सोपा। 


प्रदर्शन की अध्यक्षता की धर्मपाल सिंह ने तथा संचालन आलोक राठी ने किया।

भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी मांगेराम त्यागी ने कहा कि किसानों की मक्का की फसल एम,एस,पी से कम पर लूटी जा रही है किसान नेता ने कहा कि तत्काल सभी मंडी समितियां पर सरकारी मक्का खरीद क्रिय केंद्र तत्काल लगाए जाएं अन्यथा की स्थिति में भाकियू अराजनैतिक आंदोलन करने को विवश होगी। '


युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य ने कहा कि किसानों की धान की फसल की रोपाई चल रही है लेकिन विद्युत सप्लाई की समस्या के कारण किसानों की धान रोपाई नहीं हो पा रही है तत्काल विद्युत सप्लाई के प्रयास करकर किसने की फसल धान की मदद करें। उसके बाद सभी कार्यकर्ता एकत्र होकर जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला अधिकारी का नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा।

प्रदर्शन में उपस्थित किसान:-जिला प्रभारी धर्मवीर सिंह उर्फ गुड्डू प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम तोमर, हाजी वहाब, लाल सिंह राणा ,भगवान सिंह लोधी, तरुण लोधी, गुड्डू मेवाती ,ठाकुर प्रदीप गोड, संजू राणा, नरेश शर्मा ,बुंदूजाटव, रिजवान खुर्जा, नासिर प्रधान जी, रमेश चंद्र त्यागी ,आलोक राठी, कांति प्रसाद त्यागी ,अराफात नंबरदार, सोनू पाल ठेकेदार, मुदस्सिर, इस्तर चौधरी ,धर्मपाल सिंह, मोहित वर्मा जी ,इरफान पहलवान ,अमित गुर्जर ,ठाकुर के पी सिंह ,आदी से भी ज्यादा लोग मौजूद रहे।

Adnan Ibad Reporter उत्तर प्रदेश के समाचार देते है और हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। bjmc ccsu meerut