7 गेंदों में नहीं बने 7 रन, फाइनल में फिर चोकर निकली साउथ अफ्रीका की टीम, ऐसे गंवाया मैच

जिम्बाब्वे टी20 ट्राई सीरीज का फाइनल मैच न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. एक समय साउथ अफ्रीका जीत के काफी करीब नजर आ रखी थी.

Jul 26, 2025 - 19:03
 0
7 गेंदों में नहीं बने 7 रन, फाइनल में फिर चोकर निकली साउथ अफ्रीका की टीम, ऐसे गंवाया मैच
7 गेंदों में नहीं बने 7 रन, फाइनल में फिर चोकर निकली साउथ अफ्रीका की टीम, ऐसे गंवाया मैच

हरारे में जिम्बाब्वे टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जहां न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 3 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. साउथ अफ्रीका इस मैच में एक समय काफी आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन आखिरी की गेंदों पर न्यूजीलैंड की ओर से दमदार वापसी देखने को मिली जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. साउथ अफ्रीका की टीम को चोकर के नाम के नाम से जाना जाता है, क्योंकि वह दबाव में मुकाबला गंवा देती है और यहां भी कुछ ऐसी ही देखने को मिला.

न्यूजीलैंड की दमदार बल्लेबाजी

साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. लेकिन न्यूजीलैंड की ओर से कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली. टिम सीफर्ट ने 28 गेंदों पर 30 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी. फिर डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने 47-47 रन बनाकर टीम को मजबूती दी, जिसके चलते न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. डेरिल मिचेल ने भी 16 रन और माइकल ब्रेसवेल ने 15 रनों का योगदान दिया.

आखिरी के ओवरों में गंवाया मैच

181 रन के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी दमदार रही. लुआन प्रीटोरियस और रीजा हेंड्रिक्स ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े. प्रीटोरियस ने 51 रन और रीजा हेंड्रिक्स ने 37 रन बनाए. इनके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने भी 16 गेंदों पर 31 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने 15 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड की ओर काफी कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली.

साउथ अफ्रीका को मैच जीतने के लिए आखिरी 7 गेंदों पर 7 रन बनाने थे. इसके बाद उसे आखिरी 6 गेंदों पर भी 7 रन की जरूरत थी. लेकिन मैट हेनरी ने दबाव में कमाल की गेंदबाजी की और सिर्फ 3 रन खर्च करके 2 विकेट हासिल किए. जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम ने ये मैच 3 रन से अपने नाम कर लिया. न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए लीग स्टेज में चार में से चार मैच जीते थे, और फाइनल में भी वह बाजी मारने में कामयाब रही.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार