3AC में नजर आई पैंट्री वालों की गुंडागर्दी, यात्री ने किया कंप्लेन तो ऐसे शुरू हुई धमकी बाजी

ट्रेन के एक पैंट्री स्टाफ का एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें वो पैसेंजर से ओवरचार्जिंग को लेकर लड़ता नजर आ रहा है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है और यही कह रहा है कि कोई स्टाफ इस तरह हरकत कैसे कर सकता है.

May 10, 2025 - 17:25
 0
3AC में नजर आई  पैंट्री वालों की गुंडागर्दी, यात्री ने किया कंप्लेन तो ऐसे शुरू हुई धमकी बाजी
3AC में नजर आई  पैंट्री वालों की गुंडागर्दी, यात्री ने किया कंप्लेन तो ऐसे शुरू हुई धमकी बाजी

ट्रेन के भीतर भले ही इंडियन रेलवे ने कुछ बदला हो या नहीं लेकिन एक बात तो है ये अब अपने पैंसेजर की बात को ना सिर्फ सुनते बल्कि उस पर अच्छी तरह से सुनवाई भी करते हैं. इसके कई उदाहरण आपने सोशल मीडिया पर ना सिर्फ देखें होंगे बल्कि सुने भी होंगे. इसी तरह का एक किस्सा इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है, जहां पैंट्री वालों का एक ग्रुप पैसेंजर से लड़ने को तैयार हो जाता है. जिसके बाद यात्री उसका वीडियो बना लेता है. जो अब लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो के मुताबिक पैसेंजर ट्रेन नंबर 14116 में यात्रा कर रहा था, जो प्रयागराज जंक्शन से अंबेडकर नगर के बीच चलती है. अगर पैसेंजर के PNR को देखें तो ये बात समझ आती है कि उसका टिकट यूपी के शंकरगढ़ से इंदौर 3AC में था. अपने इसी सफर के दौरान उसके पास पैंट्री बॉय आते हैं और उससे ओवर चार्ज की डिमांड करने लगते हैं. अब यात्री ऐसा करने से मना कर देता है तो पैंट्री वाले उसे धमकाना शुरू कर देते हैं.

आखिर क्या था इन वीडियोज में?

इसको लेकर उन्होंने कुछ तस्वीर और वीडियोज को शेयर किया. पहली वीडियो में जहां पैसेंजर पैंट्री वाले की वीडियो बना रहा होता है, तो वह कह बना लो वीडियो हम कोई गलत थोड़ी है. 43 सेकंड की इस क्लिप में पैसेंजर और पैंट्री वाले में काफी तू-तू मैं-मैं होती है. वहीं दूसरी वीडियो में पैसेंजर कैमरा ऑन करके पैंट्री वाले के पीछे सेकंड एसी में जाता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान पैंट्री वाला ताव मुड़ते हुए कहता है कि तू ही बदतमीजी कर रहा था ना?, इसके जवाब में वह पैंट्री वाला और भड़क उठता है और उसे अपने पीछे बुला लेता है.

इस वीडियो को एक्स पर @aman_mohit12 नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है. जिसे सैकड़ों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आजकल में ये सब कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि रेलवे को इस पर सख्त कार्रवाई करनी करनी चाहिए.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।