कोबरा ने डसा, डॉक्टरों ने कर दिया मासूम को ठीक, फिर 8 घंटे बाद दोबारा फैलने लगा जहर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 7 साल के बच्चे को कोबरा ने काट लिया, इलाज से ठीक होने के 8 घंटे बाद बच्चे के शरीर में दोबारा जहर फैलने लगा. डॉक्टरों ने वेंटिलेटर सपोर्ट और एंटी वेनम इंजेक्शन देकर बच्चे की जान बचाई. यह मामला दुनिया भर के दुर्लभ मामलों में से एक है.

Aug 9, 2025 - 09:34
 0
कोबरा ने डसा, डॉक्टरों ने कर दिया मासूम को ठीक, फिर 8 घंटे बाद दोबारा फैलने लगा जहर
कोबरा ने डसा, डॉक्टरों ने कर दिया मासूम को ठीक, फिर 8 घंटे बाद दोबारा फैलने लगा जहर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां एक बच्चा सांप द्वारा काटे जाने के बाद इलाज से ठीक हो गया. लेकिन 8 घंटे के बाद दोबारा उसके शरीर जहर फैलने लगा. इसके बाद उसे फिर से इलाज वेंटीलेटर सपोर्ट और इंजेक्शन देना पड़ा, तब जाकर उसकी जान बची. एम्स के डॉक्टरों का यह केस रिपोर्ट इंडियन जर्नल ऑफ पीडियाट्रिक्स में प्रकाशित हुई है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह एक दुर्लभ घटना है, जिसमें सांप के जहर का प्रभाव दोबारा होता है.

मामला नवंबर 2024 का है. उस समय 7 साल के मासूम के बाएं पैर में कोबरा ने डस लिया था, जिसके बाद परिजन उसे एम्स लेकर पहुंचे. उस समय मासूम अचेत था. उसकी सांसें करीब-करीब थम गई थीं. डॉक्टर बताते हैं कि बच्चे की हालत गंभीर होते देख उसे फौरन वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया. इसके बाद इसे एट्रोपिन व नियोस्टिगमाइन के साथ 10 वॉयल एंटी वेनम के इंजेक्शन लगाए गए. करीब 4 घंटे बाद खून में जहर का असर कम हो गया था और लगभग 12 बजे मासूम ने बात करने लगा था.

दुर्लभ मामले में एम्स डॉक्टरों ने बचाई बच्चे की जान

डॉक्टरों ने बताय- 8 घंटे बाद, बच्चे के शरीर में जहर फिर से फैलने लगा. ठीक होने के दो घंटे के बाद बच्चे की तबियत फिर से बिगड़ने लगी. जिसके बाद उसे वेंटीलेटर सपोर्ट पर लाना पड़ा. इलाज के बाद बच्चे को बचाया जा सका. उन्होंने बताया कि दूसरी बार जहर का असर ज्यादा घातक था.

डॉक्टर ने बताया कि सांप काटने के बाद बच्चे पर दोबारा जहर का असर होना विश्वभर में गिने चुने मामले में से एक था. यह एम्स का पहला मामला था. तीन दिन इलाज के बाद मासूम पूरी तरह सही हो गया, जिसके बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था. बच्चे के सफल उपचार के लिये कार्यकारी निदेशक ने डॉक्टरों को बधाई दी.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार