25 समाजसेवी हुए सम्मानित

गत 14 दिसंबर को सेवा भारती, दिल्ली ने 10 श्रेणियों में 25 समाजसेवियों को ‘सेवा सम्मान’ से सम्मानित किया। बद्री भगत झंडेवाला टेम्पल सोसाइटी एवं स्व. सुभाष गुप्ता (मरणोपरांत) को ‘सेवा-रत्न’ से और श्री यशपाल गुप्ता, श्री वेद कुमार वढेरा, श्री तुषार गुप्ता, सरदार श्री हरमनजीत सिंह, श्री अजय गुप्ता, पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड, श्री सत्यभूषण […]

Dec 21, 2024 - 06:34
 0
25 समाजसेवी हुए सम्मानित

गत 14 दिसंबर को सेवा भारती, दिल्ली ने 10 श्रेणियों में 25 समाजसेवियों को ‘सेवा सम्मान’ से सम्मानित किया। बद्री भगत झंडेवाला टेम्पल सोसाइटी एवं स्व. सुभाष गुप्ता (मरणोपरांत) को ‘सेवा-रत्न’ से और श्री यशपाल गुप्ता, श्री वेद कुमार वढेरा, श्री तुषार गुप्ता, सरदार श्री हरमनजीत सिंह, श्री अजय गुप्ता, पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड, श्री सत्यभूषण जैन, डॉ. संजय सचदेवा, भाऊराव देवरस सेवा न्यास, श्री साहिल मेंदीरत्ता, श्रीमती सान्या मेंदीरत्ता, श्री संजय दत्ता, श्रीमती सीमा गुप्ता, श्री सौरभ गर्ग, जादूगर सम्राट शंकर, श्री बजरंग लाल अग्रवाल, श्री गोपाल वर्मा, श्री राकेश गुप्ता, श्री संजीव मोंघा, श्री सुभाष चंदर अग्रवाल, श्रीमती अंजू जैन, श्रीमती अलका बैगानी तथा सरदार नरेंद्र सिंह चहल को सेवा भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह श्री आलोक कुमार ने कहा कि सेवा ही वह कार्य है जिससे समाज में असमानता की खाई को कम किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि पुराणों में कहा गया है कि परोपकार करना पुण्य है और दूसरों को परेशान करना पाप है। मुख्य अतिथि और रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सेवा भारती समाज में उपेक्षित एवं वंचित वर्गों के उत्थान के जिस कार्य में लगी है उससे नि:संदेह भारत को पुन: विश्वगुरु बनने और समावेशी भारत बनाने में सहयोग प्राप्त होगा। इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|