113 मुकदमे 200 से ज्यादा वारदात अंजाम दीं, 2 लाख की बाइक से लूट करने वाला आरोपी परवेज आलम मेरठ में गिरफ्तार

Meerut Robbery Crime News: मेरठ में पुलिस ने कुख्यात अपराधी परवेज आलम को गिरफ्तार किया है। परवेज पर 113 मुकदमे दर्ज हैं और वह 200 से अधिक वारदातों में शामिल था। वह चेन स्नेचिंग और लूटपाट करता था। पुलिस ने 250 सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसे पकड़ा। उसके पास से लूटी गई चेन, नकदी और बाइक बरामद हुई है।

Apr 28, 2025 - 17:55
 0  10
113 मुकदमे 200 से ज्यादा वारदात अंजाम दीं, 2 लाख की बाइक से लूट करने वाला आरोपी परवेज आलम मेरठ में गिरफ्तार
रामबाबू मित्तल, मेरठ: के मेरठ में दहशत फैलाने वाले कुख्यात अपराधी परवेज आलम को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। परवेज पर अब तक 113 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और वह 200 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। 11 वर्षों में चेन स्नेचिंग और लूटपाट जैसे अपराधों में सेंचुरी लगाने वाला यह अपराधी महंगी गाड़ियों का शौकीन है और अपराध की दुनिया में बड़ा नाम कमा चुका है। लूट के लिए दो लाख रुपये की बाइक इस्तेमाल करता था।250 सीसीटीवी कैमरों की मदद से आया पकड़ में परवेज को पकड़ने के लिए पुलिस ने जबरदस्त रणनीति अपनाई। स्वाट टीम और नौचंदी थाना पुलिस ने सर्विलांस और 250 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की। कुछ दिन पहले डॉक्टर से चेन लूटने के मामले में परवेज का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ था, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पश्चिम बंगाल के साथ की तलाश जारी

एसपी सिटी आयुष बिक्रम सिंह ने बताया परवेज दो लाख रुपये कीमत की महंगी बाइक का इस्तेमाल कर वारदातों को अंजाम देता था। गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उसके पास से लूटी गई चेन, नकदी, बाइक और तमंचा बरामद किया है। इतना ही नहीं लूट का सामान खरीदने वाले सुनार को भी पुलिस ने धर दबोचा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दिल्ली एनसीआर सहित कई राज्यों में लुट ओर चोरी की करीब 200 से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुके है। पुलिस अब परवेज के निवासी साथी की तलाश में में छापेमारी कर रही है। वहीं आरोपी के आपराधिक इतिहास को देखते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

रामनगर कॉलोनी में वारदात से खुलासा

23 मार्च को रामनगर कॉलोनी निवासी सुमनलता से लूट की घटना के बाद पुलिस ने जांच तेज की। सुमनलता ने बताया कि जब वह शॉपिंग कर घर लौट रही थीं, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनसे मंगलसूत्र लूट लिया। घटना के बाद पुलिस ने इलाके के 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और सुराग जुटाए।जांच में पता चला कि आरोपी मोदीपुरम से करीब 10 किलोमीटर दूर कंकरखेड़ा आकर वारदात को अंजाम देते थे। पूछताछ आरोपी ने कबूल किया कि लूटा गया मंगलसूत्र उसने 72 हजार रुपये बेच दिया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।