पहले महंगाई, अब टैरिफ... डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ही लोगों को मुसीबत में डाला, क्या और बुरे होंगे अमेरिका के हालात?
US Market Crash and Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ की जिद अमेरिका के लोगों पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। अमेरिकी पहले से ही महंगाई से जूझ रहे हैं। अब टैरिफ के कारण इन पर महंगाई की और मार पड़ सकती है। जानकारों के मुताबिक आने वाले दिन अमेरिका के लोगों के लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं।


लगातार टैरिफ की बात कर रहे ट्रंप
को लेकर रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। उन्होंने हाल ही में कनाडा से स्टील और एल्युमीनियम आयात पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही थी। हालांकि फिलहाल इसे रोक दिया है। वहीं इससे पहले वह चीन, कनाडा, मेक्सिको पर टैरिफ लगाने की बात कर चुके हैं। चीन पर 20 फीसदी टैरिफ लगाया है। भारत पर भी टैरिफ लगाने की बात कह रहे हैं। हालांकि कई देशों ने भी अमेरिकी आयात पर जवाबी शुल्क लगाया है।क्या पड़ेगा अमेरिका पर असर?
अगर ट्रंप टैरिफ को लेकर जिद पर अड़े रहते हैं तो आने वाले दिन अमेरिका के लोगों के लिए काफी परेशानी वाले होंगे। आने वाले महीनों में चीजों की कीमतों पर इसका पूरा असर दिखाई देगा। खासकर खाने-पीने की चीजें, पेट्रोल और बिजली जैसी जरूरी चीजें महंगी होंगी। कनाडा, मेक्सिको और चीन से आने वाले सामानों पर पहले से लागू टैरिफ और आने वाले हफ्तों में लगने वाले टैरिफ का असर दिखेगा। टारगेट कॉर्प और बेस्ट बाय कंपनी जैसे रिटेलर्स ने टैरिफ की वजह से कीमतें बढ़ने की चेतावनी दी है। इस वजह से लंबी अवधि के मुद्रास्फीति के अनुमान करीब 30 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।फल और सब्जियां भी होंगी महंगी!
अमेरिका में आने वाले दिनों में फल और सब्जियां भी महंगी हो सकती हैं। सर्दियों के दौरान अमेरिका में काफी फल और सब्जियां मेक्सिको से आती हैं। अगर ट्रंप मेक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लगाते हैं तो इन फल और सब्जियों की कीमत भी बढ़ जाएगी। इसका असर अमेरिका के लोगों पर भी पड़ेगा।लोगों ने कहा- महंगाई सबसे बड़ी चिंता
हाल ही में नॉर्थवेस्टर्न म्यूचुअल की ओर से अमेरिका में एक सर्वे किया गया। इसके अनुसार दो-तिहाई अमेरिकी लोगों का कहना है कि महंगाई उनकी सबसे बड़ी वित्तीय चिंता है। वहीं आधे से अधिक का मानना है कि इस वर्ष महंगाई बढ़ेगी।सर्वे में शामिल आधे से ज्यादा लोगों ने कहा कि महंगाई उनकी घरेलू आय की तुलना में तेजी से बढ़ रही है। 80% से ज्यादा ने कहा कि पिछले तीन महीनों में उन्हें किराने के सामान के लिए ज्यादा बिल चुकाना पड़ा है।What's Your Reaction?



