यूपी कॉलेज में वक्फ बोर्ड की जमीन नहीं तो, वहां आखिर मजार क्या कर रही है- देवकीनंदन ठाकुर

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का इन दिनों काशी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में कथा चल रही थी। शनिवार को अंतिम दिन उन्होंने यूपी कॉलेज के छात्रों अभिवादन किया। छात्रों ने अथक प्रयास करके वक्फ बोर्ड के नोटिस को वापस भेजवा दिया। पहले वक्फ बोर्ड ने नोटिस भेजा और देखा जब मामला बढ़ने लगा तो नोटिस वापस […]

Dec 8, 2024 - 14:09
 0
यूपी कॉलेज में वक्फ बोर्ड की जमीन नहीं तो, वहां आखिर मजार क्या कर रही है- देवकीनंदन ठाकुर

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का इन दिनों काशी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में कथा चल रही थी। शनिवार को अंतिम दिन उन्होंने यूपी कॉलेज के छात्रों अभिवादन किया। छात्रों ने अथक प्रयास करके वक्फ बोर्ड के नोटिस को वापस भेजवा दिया। पहले वक्फ बोर्ड ने नोटिस भेजा और देखा जब मामला बढ़ने लगा तो नोटिस वापस ले लिया।

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि जब नोटिस वापस हो गया तो वहां पर मजार क्या कर रही है? नोटिस चल गया तो चल गया। कुरान में लिखा कि किसी की जमीन जबरदस्ती कब्जे में लेकर नमाज पढ़ा जाता है तो नमाज कभी स्वीकार नहीं होती। नोटिस वापस हो गया यानि जगह वक्फ बोर्ड की नहीं है। 115 सालों से वहां कॉलेज है।

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि वक्फ बोर्ड ने जब कह दिया हमारी जमीन नहीं है। अब प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वहां से उसको उठाकर उन्हीं की किसी जमीन पर पहुंचा दे। स्कूल और कॉलेज पढ़ने की जगह होती है। छात्रों को वहां पढ़ने दिया जाए। प्रशासन को इसकी उचित व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने यहां तक कहा कि व्यास पीठ का आशीर्वाद छात्रों के साथ है। देश का युवा अब जागा हुआ है। देश का कल्याण अवश्य होगा। सनातन को जीवंत रखना होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|