हिमाचल में 5 दिन बाद तीनों एयरपोर्ट खुले:कल से शरू होंगी नियमित उड़ाने, जुब्बड़हट्टी में सुबह 7.25 बजे पहुंचेगी पहली फ्लाइट

हिमाचल प्रदेश के तीनों प्रमुख एयरपोर्ट आज से खोल दिए गए हैं। इससे अब प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर आने वाले टूरिस्ट के साथ-साथ आम लोग भी हवाई सुविधा का फायदा उठा सकेंगे। भारत-पाक में तनाव के बीच कांगड़ा का गगल एयरपोर्ट, शिमला का जुब्बड़हट्‌टी और कुल्लू का भुंतर एयरपोर्ट 5 दिन से बंद था। गगल एयरपोर्ट को आज (सोमवार) ही खोल दिया गया है। मगर आज दोपहर एक बजे तक कोई फ्लाइट नहीं उड़ पाई। गगल एयरपोर्ट के डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने आज सुबह 10.30 बजे एयरपोर्ट को सभी प्रकार की फ्लाइट के लिए खोल दिया है। अब विमानन कंपनियों पर निर्भर करेगा कि उड़ानों को लेकर उनकी क्या तैयारियां हैं। गगल से तीन कंपनियों के विमान भरते हैं उड़ान धीरेंद्र सिंह ने बताया कि गगल एयरपोर्ट से शिमला, चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए फ्लाइट आती और जाती है और यहां तीन विमान कंपनियां एयरलाइंस, स्पाइस जेट और इंडिगो के विमान उड़ते हैं। जुब्बड़हट्टी-भुंतर से कल शुरू होगी फ्लाइट जुब्बड़हट्‌टी एयरपोर्ट के डायरेक्टर धनपाल सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट को कल सुबह खोला जाएगा और यहां से कल ही फ्लाइट शुरू होगी। भुंतर एयरपोर्ट से कल उड़ेगी फ्लाइट कुल्लू का भुंतर एयरपोर्ट भी आज ही खोल दिया गया है। मगर यहां से भी फ्लाइट कल ही उड़ पाएगी। भुंतर एयरपोर्ट के डायरेक्टर सिद्धार्थ कदम ने एयरपोर्ट खोलने की पुष्टि की है। जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट की फ्लाइट की टाइमिंग अलायंस एयर के दिनेश सूद ने बताया कि कल सुबह दिल्ली से 6.10 बजे फ्लाइट चलेगी। 7.25 बजे शिमला पहुंचेगी। शिमला में 7.45 पर निकलेगी और 8.45 अमृतसर लैंड होगी। 9.05 पर अमृतसर से चलेगी और शिमला में 10.05 शिमला पहुंचेगी। 10.30 बजे शिमला से चलेगी और 11.40 बजे दिल्ली जाएगी। भारत-पाक के बीच तनाव के बाद किए बंद हिमाचल के इन तीनों एयरपोर्ट से दिल्ली, चंडीगढ़ और अमृतसर फ्लाइट जाती है। इन्हें भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद बंद किया गया था। सीजफायर के बाद हालात सामान्य होने लगे हैं। इसे देखते हुए एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के निर्देशों पर आज हवाई अड्डों को खोलने का फैसला लिया गया है।

May 12, 2025 - 13:24
 0
हिमाचल में 5 दिन बाद तीनों एयरपोर्ट खुले:कल से शरू होंगी नियमित उड़ाने, जुब्बड़हट्टी में सुबह 7.25 बजे पहुंचेगी पहली फ्लाइट
हिमाचल प्रदेश के तीनों प्रमुख एयरपोर्ट आज से खोल दिए गए हैं। इससे अब प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर आने वाले टूरिस्ट के साथ-साथ आम लोग भी हवाई सुविधा का फायदा उठा सकेंगे। भारत-पाक में तनाव के बीच कांगड़ा का गगल एयरपोर्ट, शिमला का जुब्बड़हट्‌टी और कुल्लू का भुंतर एयरपोर्ट 5 दिन से बंद था। गगल एयरपोर्ट को आज (सोमवार) ही खोल दिया गया है। मगर आज दोपहर एक बजे तक कोई फ्लाइट नहीं उड़ पाई। गगल एयरपोर्ट के डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने आज सुबह 10.30 बजे एयरपोर्ट को सभी प्रकार की फ्लाइट के लिए खोल दिया है। अब विमानन कंपनियों पर निर्भर करेगा कि उड़ानों को लेकर उनकी क्या तैयारियां हैं। गगल से तीन कंपनियों के विमान भरते हैं उड़ान धीरेंद्र सिंह ने बताया कि गगल एयरपोर्ट से शिमला, चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए फ्लाइट आती और जाती है और यहां तीन विमान कंपनियां एयरलाइंस, स्पाइस जेट और इंडिगो के विमान उड़ते हैं। जुब्बड़हट्टी-भुंतर से कल शुरू होगी फ्लाइट जुब्बड़हट्‌टी एयरपोर्ट के डायरेक्टर धनपाल सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट को कल सुबह खोला जाएगा और यहां से कल ही फ्लाइट शुरू होगी। भुंतर एयरपोर्ट से कल उड़ेगी फ्लाइट कुल्लू का भुंतर एयरपोर्ट भी आज ही खोल दिया गया है। मगर यहां से भी फ्लाइट कल ही उड़ पाएगी। भुंतर एयरपोर्ट के डायरेक्टर सिद्धार्थ कदम ने एयरपोर्ट खोलने की पुष्टि की है। जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट की फ्लाइट की टाइमिंग अलायंस एयर के दिनेश सूद ने बताया कि कल सुबह दिल्ली से 6.10 बजे फ्लाइट चलेगी। 7.25 बजे शिमला पहुंचेगी। शिमला में 7.45 पर निकलेगी और 8.45 अमृतसर लैंड होगी। 9.05 पर अमृतसर से चलेगी और शिमला में 10.05 शिमला पहुंचेगी। 10.30 बजे शिमला से चलेगी और 11.40 बजे दिल्ली जाएगी। भारत-पाक के बीच तनाव के बाद किए बंद हिमाचल के इन तीनों एयरपोर्ट से दिल्ली, चंडीगढ़ और अमृतसर फ्लाइट जाती है। इन्हें भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद बंद किया गया था। सीजफायर के बाद हालात सामान्य होने लगे हैं। इसे देखते हुए एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के निर्देशों पर आज हवाई अड्डों को खोलने का फैसला लिया गया है।
Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -