हनी सिंह के खिलाफ हुए सिंगर जसबीर जस्सी:फिल्म फेयर में बुलाने का विरोध, कहा-क्या कलाकार खत्म हो गए, मैं पंजाब के साथ हूं

पंजाब में होने जा रहे पंजाबी फिल्म फेयर अवॉर्ड से पहले ही बॉलीवुड-पंजाबी सिंगर यो-यो हनी सिंह को लेकर विवाद शुरू हो गया है। सिंगर जसबीर सिंह जस्सी का कहना है कि शो एक अच्छी बात है, लेकिन वह एक बात का विरोध कर रहे हैं। “एक आदमी जिसे हम पूरी उम्र कहते रहे कि इसने हमारे बच्चों को नशों की तरफ धकेला, नशों के नाम और ब्रांड के नाम याद करवा दिए… वही यो-यो हनी सिंह वहां पर परफॉर्म करने जा रहा है। मुझे इस बात का दुख है। क्या हमारे पास कलाकार खत्म हो गए हैं?” उन्होंने कहा कि इसके आयोजकों, पंजाब सीएम भगवंत मान और डीजीपी को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। एक तरफ पंजाब सरकार नशों के खिलाफ जंग लड़ रही है। दूसरी तरफ ऐसा सिंगर परफार्म करने आ रहा है। जसबीर सिंह जस्सी ने करीब 4 मिनट 6 सेकेंड का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। इसमें उन्होंने कई मुद्दे उठाए हैं, जो इस प्रकार हैं – 1. क्या हमारे पास अच्छे कलाकार खत्म हो गए जसबीर सिंह जस्सी ने कहा कि पिछले 5-7 दिनों से वह खुद से संघर्ष कर रहे थे कि इस मुद्दे पर बोलें या नहीं। लेकिन आज उन्होंने तय किया कि वे बोलेंगे, क्योंकि यह पंजाब का मुद्दा है। हमारे दोस्त एक IIFA अवॉर्ड लेकर मोहाली में आ रहे हैं। इसमें बहुत से आर्टिस्ट परफॉर्म करने वाले हैं। बहुत वेलकम है, ऐसे शो होने चाहिए। लेकिन मुझे इस बात का विरोध है कि एक आदमी जिसे हम हमेशा कहते रहे कि उसने हमारे बच्चों को नशों की तरफ धकेला, शराब और नशे के नाम याद करवाए, वही हनी सिंह आ रहा है। मुझे दुख हुआ कि क्या हमारे पास अच्छे कलाकार नहीं बचे, जो बच्चों को अच्छी गायकी सुना सकें?” 2. हनी सिंह के पीछे क्या मजबूरी है जस्सी ने कहा कहा कि कुछ दिन पहले हनी सिंह ने जो अश्लील गाना गाया था, उस पर एफआईआर होने की मांग उठ रही थी। दूसरी ओर पंजाब सरकार नशों के खिलाफ मुहिम चला रही है। फिर भी उसी आदमी को परफॉर्म करवाया जा रहा है। सबसे दुख की बात यह है कि उसी आदमी ने इंटरव्यू में कहा था कि मैं इनकी नस्लों के डीएनए में नशा घुसा दूंगा। आखिर इसके पीछे क्या मजबूरी है?” दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई पंजाब की मानसिकता और भावनाओं को नहीं समझ सकते। लेकिन पंजाब के नेता, मुख्यमंत्री, डीजीपी और अन्य अधिकारी क्यों इस पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं? 3. कोई इंसान हंबल है तो कमजोर नहीं जस्सी ने आगे कहा कुछ लोग कहेंगे कि मेरे अंदर फ्रस्ट्रेशन है। हां, है! लेकिन अगर आप कहते हो कि मेरे पास काम नहीं है, तो आओ मुकाबला कर लो। किसी भी आदमी की आईटी शीट, प्रॉपर्टी शीट और उसकी डिटेल सामने रखो, देख लेना कौन किस तरफ जा रहा है। अगर कोई इंसान हंबल रहता है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह कमजोर है।” 4. मैं दोस्तों की साइड नहीं, पंजाब के साथ खड़ा हूं पंजाब के लोगों से अपील है कि, “ऐसे कलाकारों का विरोध करो। ये आपके बच्चों को मौत की तरफ धकेल रहे हैं, उनके दिमाग को प्रदूषित कर रहे हैं। उन्हें रोकना जरूरी है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां बची रहें। कार्यक्रम करवाने वाले मेरे दोस्त हैं, सरकार भी मेरी दोस्त है। लेकिन जब बात पंजाब की आती है, तो मैं पंजाब के साथ खड़ा हूं। अगर मुझे पंजाब और किसी शख्स के बीच चुनना पड़े, तो मैं पंजाब को चुनूंगा।

Aug 20, 2025 - 09:12
 0
हनी सिंह के खिलाफ हुए सिंगर जसबीर जस्सी:फिल्म फेयर में बुलाने का विरोध, कहा-क्या कलाकार खत्म हो गए, मैं पंजाब के साथ हूं
पंजाब में होने जा रहे पंजाबी फिल्म फेयर अवॉर्ड से पहले ही बॉलीवुड-पंजाबी सिंगर यो-यो हनी सिंह को लेकर विवाद शुरू हो गया है। सिंगर जसबीर सिंह जस्सी का कहना है कि शो एक अच्छी बात है, लेकिन वह एक बात का विरोध कर रहे हैं। “एक आदमी जिसे हम पूरी उम्र कहते रहे कि इसने हमारे बच्चों को नशों की तरफ धकेला, नशों के नाम और ब्रांड के नाम याद करवा दिए… वही यो-यो हनी सिंह वहां पर परफॉर्म करने जा रहा है। मुझे इस बात का दुख है। क्या हमारे पास कलाकार खत्म हो गए हैं?” उन्होंने कहा कि इसके आयोजकों, पंजाब सीएम भगवंत मान और डीजीपी को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। एक तरफ पंजाब सरकार नशों के खिलाफ जंग लड़ रही है। दूसरी तरफ ऐसा सिंगर परफार्म करने आ रहा है। जसबीर सिंह जस्सी ने करीब 4 मिनट 6 सेकेंड का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। इसमें उन्होंने कई मुद्दे उठाए हैं, जो इस प्रकार हैं – 1. क्या हमारे पास अच्छे कलाकार खत्म हो गए जसबीर सिंह जस्सी ने कहा कि पिछले 5-7 दिनों से वह खुद से संघर्ष कर रहे थे कि इस मुद्दे पर बोलें या नहीं। लेकिन आज उन्होंने तय किया कि वे बोलेंगे, क्योंकि यह पंजाब का मुद्दा है। हमारे दोस्त एक IIFA अवॉर्ड लेकर मोहाली में आ रहे हैं। इसमें बहुत से आर्टिस्ट परफॉर्म करने वाले हैं। बहुत वेलकम है, ऐसे शो होने चाहिए। लेकिन मुझे इस बात का विरोध है कि एक आदमी जिसे हम हमेशा कहते रहे कि उसने हमारे बच्चों को नशों की तरफ धकेला, शराब और नशे के नाम याद करवाए, वही हनी सिंह आ रहा है। मुझे दुख हुआ कि क्या हमारे पास अच्छे कलाकार नहीं बचे, जो बच्चों को अच्छी गायकी सुना सकें?” 2. हनी सिंह के पीछे क्या मजबूरी है जस्सी ने कहा कहा कि कुछ दिन पहले हनी सिंह ने जो अश्लील गाना गाया था, उस पर एफआईआर होने की मांग उठ रही थी। दूसरी ओर पंजाब सरकार नशों के खिलाफ मुहिम चला रही है। फिर भी उसी आदमी को परफॉर्म करवाया जा रहा है। सबसे दुख की बात यह है कि उसी आदमी ने इंटरव्यू में कहा था कि मैं इनकी नस्लों के डीएनए में नशा घुसा दूंगा। आखिर इसके पीछे क्या मजबूरी है?” दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई पंजाब की मानसिकता और भावनाओं को नहीं समझ सकते। लेकिन पंजाब के नेता, मुख्यमंत्री, डीजीपी और अन्य अधिकारी क्यों इस पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं? 3. कोई इंसान हंबल है तो कमजोर नहीं जस्सी ने आगे कहा कुछ लोग कहेंगे कि मेरे अंदर फ्रस्ट्रेशन है। हां, है! लेकिन अगर आप कहते हो कि मेरे पास काम नहीं है, तो आओ मुकाबला कर लो। किसी भी आदमी की आईटी शीट, प्रॉपर्टी शीट और उसकी डिटेल सामने रखो, देख लेना कौन किस तरफ जा रहा है। अगर कोई इंसान हंबल रहता है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह कमजोर है।” 4. मैं दोस्तों की साइड नहीं, पंजाब के साथ खड़ा हूं पंजाब के लोगों से अपील है कि, “ऐसे कलाकारों का विरोध करो। ये आपके बच्चों को मौत की तरफ धकेल रहे हैं, उनके दिमाग को प्रदूषित कर रहे हैं। उन्हें रोकना जरूरी है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां बची रहें। कार्यक्रम करवाने वाले मेरे दोस्त हैं, सरकार भी मेरी दोस्त है। लेकिन जब बात पंजाब की आती है, तो मैं पंजाब के साथ खड़ा हूं। अगर मुझे पंजाब और किसी शख्स के बीच चुनना पड़े, तो मैं पंजाब को चुनूंगा।
सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार