स्पीति वैली में पर्यटकों को दिखा ‘पहाड़ों का भूत’, नजारा देख सहम गए लोग

एक हैरान करने वाला वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक पर्यटकों के ग्रुप को पहाड़ी रास्ते पर स्नो लेपर्ड देखने को मिल जाता है और वो लोग इसे अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लेते हैं, जो अब लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.

May 11, 2025 - 18:14
 0
स्पीति वैली में पर्यटकों को दिखा ‘पहाड़ों का भूत’, नजारा देख सहम गए लोग
स्पीति वैली में पर्यटकों को दिखा ‘पहाड़ों का भूत’, नजारा देख सहम गए लोग

अक्सर जब कभी हम जब पहाड़ी इलाकों पर घूमने जाते हैं तो वहां हमें जंगली जानवर देखने को मिल जाते हैं. हालांकि कई बार हम लोगों के सामने ऐसे जानवर देखने को मिल जाते हैं. जिन्हें बहुत कम देखा जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां पर्यटकों के समूह ने स्पीति घाटी में पहाड़ के भूत को देखा. जो इतना ज्यादा खतरनाक था कि गाड़ी में बैठे हुए पर्यटकों को भी इनसे डर लग रहा था.

दरअसल, वायरल वीडियो में कैद हुए जीव के हिम तेंदुआ होने का दावा किया जा रहा है, वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है क्योंकि पहाड़ों का ये भूत अब लोगों के बीच बहुत कम दिखाई देता है. इस क्लिप को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो 6 से 7 बजे के बीच काज़ो से नाको जाते समय का है. वीडियो में नजर आ रहा है कि ये तेंदुआ मजे से अपनी चाल में पहाड़ों पर चलता नजर आ रहा है.

यहां देखिए वीडियो

इस वीडियो को इंस्टा पर ट्रैवल व्लॉगर जतिन गुप्ता ने शेयर किया और उसके साथ कैप्शन में लिखा कि ये दुर्लभ जीव पहाड़ों में मई के महीने में कभी-कभी ही नजर आते हैं. सच में यह हमारी यात्रा का एक जादुई क्षण है. वीडियो में हिम तेंदुआ पहाड़ी सड़क पर शांति से चलता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के दौरान जतिन की दोस्त बिंदु कहती है कि वो भाग रही है हमसे… तभी कोई जवाब देते हुए कहता है, ‘वो भागेगी हाय, देखना बगल में ज्यादा लगना मत शीशा तोड़ सकती है.

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे थे तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे हैं जिनका कहना है कि आप काफी ज्यादा भाग्यशाली है क्योंकि बहुत कम लोग होते हैं जो इस जीव को अपनी आंखों से देख पाते हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने स्नो लेपर्ड की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई गई. एक ने लिखा कि ऐसे वीडियो मत डालो शिकारी हर जगह ताक में रहते हैं और इनके सामने तो आपको कार का इंजन बंद ही कर देना चाहिए था. बता दें कि ये बिग कैट्स के परिवार का ये सदस्य हिमालय की बर्फीले पहाड़ियों पर रहता है, और शिकार के लिए उन पर ऐसे दौड़ता है कि ग्रेविटी भी उसकी काबिलियत के आगे कमजोर नजर आती है.

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।