महात्मा गांधी जी ने जब RSS के स्वयंसेवकों से पूछे प्रश्न जवाब सुनकर ......
महात्मा गांधी जी ने जब RSS के स्वयंसेवकों से पूछे प्रश्न जवाब सुनकर ...... संघ पर गांधी जी के क्या विचार थे? | Mahatma Gandhi On RSS | History Rewind
संघ के शिविर में गये थे महात्मा गांधी, कड़ा अनुशासन और
सादगी देखकर हुए प्रभावित
संघ के वर्धा शिविर में साल 1934 में महात्मा गांधी गए थे. महात्मा गांधी के अलावा पूर्व राष्ट्रपति डॉ.
जाकिर हुसैन, जयप्रकाश नारायण और सेना के पूर्व जनरल करियप्पा भी संघ शाखा जा चुके हैं.
महात्मा गांधी ने की थी संघ की तारीफ महात्मा गांधी ने तो अनुशासन के लिए संघ की तारीफ भी की थी. महात्मा गांधी संघ के खिचड़ी भोज में सभी वर्ग के लोगों के एक साथ भोजन करने के कार्यक्रम से प्रभावित हुए थे. 16 सितंबर 1947 की सुबह दिल्ली में संघ के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा, ''बरसों पहले मैं वर्धा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक शिविर में गया था. उस समय इसके संस्थापक श्री हेडगेवार जीवित थे. स्व. श्री जमनालाल बजाज मुझे शिविर में ले गये थे और वहां मैं उन लोगों का कड़ा अनुशासन, सादगी और छुआछूत की पूर्ण समाप्ति देखकर अत्यन्त प्रभावित हुआ था.संघ एक सुसंगठित, अनुशासित संस्था है.
What's Your Reaction?