वीरांगना रानी दुर्गावती की 501वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा विविध आयोजन

मझगवां-चित्रकूट। वीरांगना रानी दुर्गावती जी की 501वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान ने रविवार को मझगवां में विविधि कार्यक्रमों का आयोजन किया। वाल्मीकि परिसर मझगवां में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में संत श्री राघव दास जी महाराज, डॉ. रामनारायण त्रिपाठी संचालक गायत्री शक्तिपीठ चित्रकूट, सहित मंचासीन रहे। कार्यक्रम में कृष्णा देवी विद्यालय की वनवासी बालिकाओं ने […] The post वीरांगना रानी दुर्गावती की 501वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा विविध आयोजन appeared first on VSK Bharat.

Oct 6, 2025 - 15:30
 0
वीरांगना रानी दुर्गावती की 501वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा विविध आयोजन

मझगवां-चित्रकूट। वीरांगना रानी दुर्गावती जी की 501वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान ने रविवार को मझगवां में विविधि कार्यक्रमों का आयोजन किया। वाल्मीकि परिसर मझगवां में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में संत श्री राघव दास जी महाराज, डॉ. रामनारायण त्रिपाठी संचालक गायत्री शक्तिपीठ चित्रकूट, सहित मंचासीन रहे। कार्यक्रम में कृष्णा देवी विद्यालय की वनवासी बालिकाओं ने वीरांगना दुर्गावती पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन भी किया।

संत राघव दास महाराज ने कहा कि हमें समाज में जागृति लाना है तो हम सबको अपने बच्चों को आगे लाने के लिए प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से प्रोत्साहित करना है। आज समाज को अलग-अलग जातियों में बांटने की कोशिश की जा रही है, हमें भेदभाव के इस कुचक्र को तोड़ते हुए समरस भाव से छुआछूत और अस्पृश्यता की खाई को कम करने का प्रयास करना है। हमें अपनी पीढ़ी को पाश्चात्य के प्रभाव से दूर रखते हुए हमारी संस्कृति और सनातन परंपरा के संस्कारों को देने का कार्य करना होगा। रानी दुर्गावती का जैसा नाम था, वैसा ही उन्होंने अपने रण कौशल से साबित करके दिखाया है।

डॉ. रामनारायण त्रिपाठी ने कहा कि रानी दुर्गावती स्वाभिमान और स्वतंत्रता का प्रतीक हैं। वीरांगना दुर्गावती ने बलिदान की जिस परंपरा की शुरुआत की, उस पथ का कई वीरांगनाओं ने अनुसरण किया। रानी दुर्गावती ने अपने जीवनकाल में नया राष्ट्रवाद खड़ा किया। उन्होंने पहली महिला सैनिक टुकड़ी का गठन किया।

दीनदयाल शोध संस्थान के प्रधान सचिव निखिल मुंडले ने कहा कि भारतभूमि सदैव से श्रेष्ठ रही है और हमारी मातृशक्ति ने सदैव पथ प्रदर्शक का कार्य किया है। विश्व की प्रथम महिला वीरांगना दुर्गावती हैं, जिनकी हम 501वीं जयंती मना रहे हैं, साथ ही पहली नारी है जिन्होंने विदेशी आक्रांताओं को हराया।

एक अन्य कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र मझगवां द्वारा रबी फसलों की उत्पादन तकनीकी एवं उन्नत किस्म के बीजों विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। किसान संगोष्ठी का उद्देश्य बीज उत्पादन तकनीकी, फसल प्रदर्शन, उत्पादकता और नवीन तकनीकी के प्रयोग को बढ़ावा देना है। तकनीकी के प्रयोग से फसल उत्पादन में सुधार होता है एवं टिकाऊ कृषि और खाद्य उत्पादन में बृद्धि होती है। संगोष्ठी में मझगवां जनपद के कई पंचायतों के लगभग 250 महिला-पुरुष कृषकों ने प्रतिभाग किया।

ग्राम पटनाकला में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि चित्रकूट-मझगवां जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र है। भारत रत्न नानाजी ने इन्हीं सब लोगों को साथ लेकर उनकी पहल, पुरुषार्थ से ही सेवा का प्रकल्प खड़ा किया है। रानी दुर्गावती जी का जीवन दर्शन हम सबके के लिए प्रेरणास्पद है। उनके बताए मार्ग पर हम स्वयं बढ़ें, जिससे बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन कृषि वैज्ञानिक संत कुमार त्रिपाठी एवं पंकज शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन दीनदयाल शोध संस्थान के कोषाध्यक्ष वसंत पंडित ने किया।

भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

रानी दुर्गावती की 501वीं जयंती पर मझगवां जनपद को 10 संकुलों में विभक्त कर वीरांगना दुर्गावती के जीवन दर्शन ‘प्रजा पालक दुर्गावती’ और ‘कला संस्कृति व प्रकृति प्रेमी दुर्गावती’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कृष्णा देवी वनवासी बालिका विद्यालय मझगवां के प्रधानाचार्य गंगाराम यादव ने बताया कि पहले विद्यालय स्तर पर फिर संकुल स्तर पर 25 सितम्बर से 4 अक्तूबर तक तथा फाइनल 5 अक्तूबर को आयोजित किया गया। जिसमें 129 विद्यालयों से 1340 छात्र / छात्राओं (बालिकाएं 726, बालक 614) ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के समापन पर दोनों वर्गों से बालक एवं बालिकाओं को पृथक पृथक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में कुल 12 प्रतिभागियों का चयन किया गया।

कार्यक्रम में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. भरत मिश्रा, दीनदयाल शोध के प्रबंध मंडल की सदस्य नागपुर से अनुजाताई परचुरे, संस्थान के विभिन्न प्रकल्पों के प्रमुखों सहित मझगवां नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से गणमान्यजन तथा रानी दुर्गावती ग्रामीण विकास एवं शोध समिति पटना कला, बिरसा मुंडा शोध समिति बांका, वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

The post वीरांगना रानी दुर्गावती की 501वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा विविध आयोजन appeared first on VSK Bharat.

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।