वक्फ बिल पर JPC की बैठक में विपक्ष का हंगामा, बैठे रहे मीरवाइज उमर फारुक, ओवैसी समेत 10 सांसद सस्पेंड

वक्फ संशोधन विधेयक-2024 में सभी लोगों का पक्ष और सुझाव जानने और समझने के लिए गठित संसद की ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की आज संसद में बैठक हुई। उसमें जम्मू कश्मीर का पक्ष रखने के लिए मीरवाइज उमर फारुक को भी बुलाया गया। लेकिन जेपीसी की बैठक में विपक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद […]

Jan 24, 2025 - 12:20
 0
वक्फ बिल पर JPC की बैठक में विपक्ष का हंगामा, बैठे रहे मीरवाइज उमर फारुक, ओवैसी समेत 10 सांसद सस्पेंड
JPC meeting rucus on Waqf bill

वक्फ संशोधन विधेयक-2024 में सभी लोगों का पक्ष और सुझाव जानने और समझने के लिए गठित संसद की ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की आज संसद में बैठक हुई। उसमें जम्मू कश्मीर का पक्ष रखने के लिए मीरवाइज उमर फारुक को भी बुलाया गया। लेकिन जेपीसी की बैठक में विपक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद इस बैठक को स्थगित कर दिया गया। इसके साथ ही 10 विपक्षी सांसदों को भी एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है।

निलंबित किए गए सांसदों में ए राजा, नासिर हुसैन, कल्याण बनर्जी, अरविंद सावंत, मोहम्मद जावेद, असदुद्दीन ओवैसी, मोहिबुल्लाह, नदीमुल हक, एम अब्दुल्ला और इमरान मसूद शामिल हैं।

विपक्षी सांसदों के द्वारा खड़े किए गए हंगामे को लेकर बात करते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि विपक्ष उसमें भी असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि जम्मू कश्मीर के पूरे प्रतिनिधित्व को सुना ही नहीं गया। हमने केवल मीरवाइज को ही क्यों बुलाया। भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि जेपीसी की बैठक में जिस प्रकार से कश्मीर को लेकर इन लोगों ने हंगामा किया, वो कश्मीर को लेकर इनकी सोच को दिखाता है। मीरवाइज के सामने ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा खड़ा किया।

विपक्ष ने दुर्व्यवहार किया, जो कि संसदीय लोकतंत्र के खिलाफ है। इस तरीके का व्यवहार लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करता है और संसद की कार्यवाही को बाधित करता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|