लोगों की भीड़ ने घेर लिया था… 4000 फैंस के बीच फंसे धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन, ऑटो वाला बना था मसीहा

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने 'शोले' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में साथ काम करने के दौरान तहलका मचा दिया था. इसकी शूटिंग के दौरान दोनों एक ही गाड़ी में आना-जाना करते थे. हालांकि एक बार कुछ ऐसा हो गया था जब दोनों को चार हजार लोगों की भीड़ ने घेर लिया था. आइए जानते हैं तब धर्मेंद्र और अमिताभ कैसे सुरक्षित तरीके से निकलने में कामयाब हुए थे.

Jul 2, 2025 - 17:42
 0
लोगों की भीड़ ने घेर लिया था… 4000 फैंस के बीच फंसे धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन, ऑटो वाला बना था मसीहा
लोगों की भीड़ ने घेर लिया था… 4000 फैंस के बीच फंसे धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन, ऑटो वाला बना था मसीहा

हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने बड़े पर्दे पर एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं. बॉलीवुड में दोनों का करियर लंबा, सफल और यादगार रहा है. आज भी ये जोड़ी बॉलीवुड में टिकी हुई है. बिग बी जहां 82 साल की उम्र में काम कर रहे हैं, तो वहीं 89 साल की उम्र में हीमैन का जोश भी एक्टिंग के प्रति कम नहीं हुआ है.

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन ने साथ में भी काम किया है. दोनों की फिल्म ‘शोले’ को भला कौन भूल सकता है जो भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है. इस पिक्चर की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र एक बार तीन से चार हजार लोगों की भीड़ से घिर गए थे. तब ये नजारा देखकर बिग बी हैरान रह गए थे. उस दौरान धर्मेंद्र ने बात संभाली थी और दोनों वहां से सुरक्षित तरीके से रिक्शा की मदद लेकर निकल गए थे.

एक ही गाड़ी में आते-जाते थे धर्मेंद्र-अमिताभ

साल 1975 में रिलीज हुई शोले में अमिताभ और धर्मेंद्र के साथ जया बच्चन, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और अमजद खान ने भी अहम रोल निभाया था. फिल्म ने टिकट खिड़की पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. इसे आज 50 साल बाद भी दर्शक बड़े चाव के साथ देखना पसंद करते हैं.

फिल्म का डायरेक्शन किया था दिग्गज डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने. एक बार रमेश सिप्पी और हेमा मालिनी अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पहुंचे थे, तब शोले को लेकर भी बातें हुई थीं. बिग बी ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा था, ‘धरम जी और मैं एक ही गाड़ी में आते थे और एक ही गाड़ी में वापस भी जाते थे. एक बार हम निकले और बैंगलोर में जो सबसे भीड़ भाड़ वाली जगह है उधर से गाड़ी जानी थी. तो गाड़ी हो गई खराब और तीन-चार हजार आदमी आ गए धरम जी को देखने.”

फिर रिक्शा लेकर भागना पड़ा

शोले की ज्यादातर शूटिंग बेंगलुरु के पहाड़ी इलाके में स्थित गांव में हुई थी. बिग बी ने आगे बताया था, ”लोगों की भीड़ ने हमको घेर लिया था. हमने कहा यार क्या किया जाए? धरम जी ने कहा कोई बात नहीं तू चल मेरे साथ. तो हम दोनों बाहर निकले और बगल में से ऑटो जा रहा था. हम दोनों उसमें घुस गए और ऑटो से ही हम शूटिंग लोकेशन पर गए.”

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार