रितेश पांडे ने बताए ‘चिलम’ के फायदे, रिलीज हुआ एक और सावन स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग

भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सिंगर और एक्टर रितेश पांडे का नया भोजपुरी गाना रिलीज हो चुका है. इस बार रितेश सावन स्पेशल सॉन्ग लेकर आए हैं, जिसका नाम 'चिलम के दम पर' है और इसे यूट्यूब पर पसंद किया जा रहा है.

Jul 2, 2025 - 17:42
 0
रितेश पांडे ने बताए ‘चिलम’ के फायदे, रिलीज हुआ एक और सावन स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग
रितेश पांडे ने बताए ‘चिलम’ के फायदे, रिलीज हुआ एक और सावन स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग

सावन का महीना आने वाला है और ये महीना सनातन धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. ये महीना महादेव को समर्पित होता है और इस महीने में महादेव के भक्त पूजा-अर्चना करते हैं, व्रत रखते हैं और अपने भगवान को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. इसी मौके पर भोजपुरी स्टार्स एक के बाद एक भोजपुरी गाने लेकर आ रहे हैं. अब रितेश पांडे का भी नया गाना ‘चिलम के दम पर’ आ चुका है, जिसे आज यानी 2 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है.

रितेश पांडे फिल्मों में एक्टिंग भी करते हैं और म्यूजिक एल्बम भी बनाते हैं. रितेश महादेव के भक्त भी हैं और इस बारे में वो कई बार अपने पोस्ट्स के जरिए बता चुके हैं. हर साल रितेश सावन पर महादेव पर बना एक गाना लेकर आते ही हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया. नया भोजपुरी गाना ‘चिलम के दम पर’ को किसने गाया है, इसमें कौन-कौन नजर आया है और इससे जुड़े तमाम लोग कौन हैं, आइए बताते हैं.

नया भोजपुरी गाना ‘चिलम के दम पर’ कैसा है?

रितेश पांडे ने इस गाने का पोस्टर 1 दिन पहले शेयर किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘जल्द आ रहा है, चिलम के दम पर.’ इस पोस्टर में रितेश ने हाथ में चिलम पकड़ा है, वहीं गौरी सुब्बा भी इसमें नजर आईं हैं जो ‘चिलम के दम पर’ गाने में भी बतौर लीड एक्ट्रेस दिखीं. इसके बाद इस गाने का एक टीजर भी शेयर किया गया और अब पूरा गाना यूट्यूब पर आ चुका है, जिसका आनंद फैंस ले रहे हैं.

मार्स मेलॉडी भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर ‘चिलम के दम पर’ गाना अपलोड किया गया. इस गाने को रितेश पांडे और शिवानी सिंह ने गाया है, वहीं गाने में रितेश के साथ गौरी सुब्बा नजर आईं. गाने का म्यूजिक छोटू रावत ने तैयार किया है और इसके बोल मुन्ना मोहित ने लिखे हैं. इस गाने को आशीष सत्यार्थी ने डायरेक्ट किाय है और इस गाने के कोरियोग्राफर अनुज मौर्य हैं. इस बेहतरीन गाने को सावन स्पेशल गीत बताकर रिलीज किया गया है जिसे महादेव के भक्त आगे चलकर भी खूब पसंद करने वाले हैं.

रितेश पांडे का पिछला रिलीज गाना

भोजपुरी फिल्म सनम मेरे हमराज का सुपरहिट गाना ‘गोरी लंदन के’ 18 जून को रिलीज हुआ था. इस गाने को रितेश पांडे और खुशबू तिवारी ने गाया था जबकि इसके बोल सत्या सावरकर ने लिखे हैं. ये गाना रितेश की फिल्म सनम मेरे हमराज का है जिसे इश्तियाक शेख बंटी ने डायरेक्ट किया था जबकि इसके प्रोड्यूसर ज्योति सुब्बारायण हैं. इस गाने का म्यूजिक मधुकर आनंद ने तैयार किया है और इसके सभी गाने हिट रहे.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार