यादव या ब्राह्मण, आधारकार्ड से खुल गई मुकुट मणि की पोल… क्या सच में इटावा के दोनों कथावाचक फर्जी?

इटावा के दांदरपुर गांव वालों ने आरोप लगाया कि कथावाचक मुकुट मणि का आधारकार्ड मिला था. आधारकार्ड में मुकुट मणि का नाम मुकुट मणि अग्निहोत्री लिखा था, जबकि इनका असली नाम मुकुट मणि यादव है. ये अपनी जाति छिपाकर लोगों को गुमराह करते थे.

यादव या ब्राह्मण, आधारकार्ड से खुल गई मुकुट मणि की पोल… क्या सच में इटावा के दोनों कथावाचक फर्जी?
यादव या ब्राह्मण, आधारकार्ड से खुल गई मुकुट मणि की पोल… क्या सच में इटावा के दोनों कथावाचक फर्जी?

फर्जी आधार कार्ड लेकर घूमने वाले कथावाचक मुकुट मणि यादव और संत कुमार सिंह यादव का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. उत्तर प्रदेश की राजनीति के साथ-साथ जातीवाद के मोर्चे पर भी मामला तूल पकड़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में जब दो यादव कथावाचक मुकुट मणि यादव और संत कुमार सिंह यादव पर एक्शन हुआ तो यहां के स्थानीय यादव समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया. यादव समाज के संगठन के कार्यकर्ताओं ने बकेवर थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया.

दरअसल, यह मामला बकेवर थाना क्षेत्र के दांदरपुर गांव का है. आरोप है कि मुकुट मणि यादव और उनके सहायक संत कुमार सिंह यादव ने फर्जी आधारकार्ड बनवा रखा था. आधारकार्ड में इनका सरनेम ब्राह्मण था. ये दोनों लोगों से अपनी जाति छिपाकर कथावाचक का काम करते थे. पकड़े जाने पर ब्राह्मण समाज के लागों ने इनको पीटा और सिर मुंडवा दिया.

गांव वालों ने आरोप लगाया कि मुकुट मणि का आधारकार्ड मिला था. आधारकार्ड में मुकुट मणि का नाम मुकुट मणि अग्निहोत्री लिखा था, जबकि इनका असली नाम मुकुट मणि यादव है. ये अपनी जाति छिपाकर लोगों को गुमराह करते थे.

कथावाचकों पर छेड़छाड़ और फर्जीवाडे़ का आरोप

पुलिस ने कथावाचक मुकुट मणि यादव और उनके साथी संत कुमार सिंह यादव के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. इन दोनों कथावाचको पर एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगा है. साथ ही इनके ऊपर पहचान छिपाने, धार्मिक भावना आहत करने और धोखाधड़ी आदि का भी आरोप है.

बता दें कि कथावाचकों के खिलाफ FIR दर्ज कराने वाले भी दांदरपुर गांव के ही एक व्यक्ति हैं. इन्हीं की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप कथावाचक मुकुट मणि यादव पर लगा है. इसी छेड़छाड़ के मामले के बाद विवाद हुआ और कुछ लड़कों ने मुकुट मणि व उनके साथी संत कुमार को पीट दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

कथावाचकों के साथ मारपीट करने वालों पर कार्रवाई

हालांकि, दोनों कथावाचक मुकुट मणि यादव और संत कुमार सिंह यादव के पकड़े जाने पर जाति के नाम पर उनसे मारपीट करने वाले चार अन्य लागों पर भी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.