गांव-गांव से आई मिट्टी की खुशबू से महका कर्तव्य पथ

“मेरी माटी, मेरा देश” अभियान में देश के विभिन्‍न भागों से लाई गई मिट्टी को नई

Oct 31, 2023 - 10:58
Oct 31, 2023 - 10:59
 0
गांव-गांव से आई मिट्टी की खुशबू से महका कर्तव्य पथ
मेरी-माटी-मेरा-देश

गांव-गांव से आई मिट्टी की खुशबू से महका कर्तव्य पथ

मेरी माटी, मेरा देश” अभियान में देश के विभिन्‍न भागों से लाई गई मिट्टी को नई

दिल्‍ली में सोमवार को कर्तव्य पथ के निकट आयोजन के दौरान विशाल अमृत कलश में

संग्रहीत किया गया।

मेरी माटी-मेरा देश अभियान - YouTube

  1. मेरी माटी-मेरा देश अभियान युवाओं को दे रहा अनेकता में एकता का संदेश
  2. देश के अलग-अलग हिस्से से आई मिट्टी भारत कलश में की गई एकत्रित
  3. इस मिट्टी से कर्तव्य पथ पर ही होगा एक वाटिका का निर्माण

"मेरी माटी-मेरा देश' अभियानयुवाओं को दे रह अनेकता में एकता का संदेश, देश के विभिन्‍न हिस्सों से लाई मिट्टी दिल्‍ली स्थित भारतकलश में की एकत्रित, कर्तव्य पथ परमोदी आज करेंगे स्वदेशी पौधों वाली अमृत वाटिका का

उद्घाटन

आजादी के अमृत महोत्सब में लोगों को अपनी माटी ब अपने देश से जोड़ने के लिए चलाए गए 'मेरी मार्ट-मेरा देश' अभियान में गांब-गांब से अमृत कलशों में लाई गई मिट्टी सोमबार को नई दिल्‍ली के कर्तव्य पथ पर रखे गए विशाल अमृत कलश (भारत कलश) में डाल दी गईं है। इस बीच विभिन्‍न राज्यों ब केंद्र शासित प्रदेशों से अमृत कलश लेकर पहुंचे लोगों में जहां भारी उत्साह देखने को मिला, वहीं देश भर से आई मिट्टी की खुशबू से पूरा कर्तव्य पथ भी महक उठा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मंगलबार को कर्तव्य पथ पर रखे गए भारत कलश को नमन करेंगे। साथ ही यहां निर्मित प्रमुख अमृत बाटिका का उदघाटन भी करेंगे। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर

गांव-गांव से आई मिट्टी की खुशबू से महका कर्तव्य पथ, PM मोदी मंगलवार को देंगे एकता का संदेश

देश भर में शुरू हुए रे अम्रत महोत्सब समारोह के अंतिम कार्यक्रम मेरी माटी-मेरा देश अभियान के जरिये देश भर में एकता का संदेश भी दिया गया। सभी राज्यों ब केंद्र शासित प्रदेशों में अमृत कलशों में मिट्टी लेकर कर्तव्य पथ पर पहुंचे लोगों ने देश की माटी और आजादी में योगवन देने बाले बीरों को नमन किया। कर्तव्य पथ पर सोमवार को अभियान के जरिये देश भर में एकता का संदेश भी दिया गया। सभी राज्यों ब केंद्र शासित प्रदेशों में अमृत कलशों में मिट्टी लेकर कर्तव्य पथ पर पहुंचे लोगों ने देश की माटी और आजादी में योगवन देने बाले बीरों को नमन किया। कर्तव्य पथ पर सोमवार को कलशों के जरिये लाई गई मिट्टी डाली गई। संस्कृति मंत्रालय से डे अधिकारियों के मुताबिक भारत कलश मेँ सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से आई मिट्टी को मिलाया जाएगा। बाद में इसे अमृत बाटिका में ही डाल दिया जाएगा। 2.63 लाख से ज्यादा स्थानों पर अमृत वाटिकाएं बनाई गईं इस अभियान के तहत देश भर में आजादी के वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की यादमें 2.30 लाख से ज्यादा शिलाफलकलम्‌ स्मारक स्थापित किए गए हैं। अभियान के तहत 2.63 लख से ज्यादा स्थानों पर अमृत वाटिकाएं बनाई गई हैं।

2 .36 करोड़ से अधिक पौधे रोग गए हैं। अमृत महीत्सव समारौहों की शुरुआत 2 मार्च 2024 को की गई थी। अमृत कलश लेकर आए यात्रियों को आज प्रीएम करेंगे संवोधित अमृत कलशों को लेकर देश के कोने-कोने से पहुंचे कर्तव्य पथ पहुंचे यात्रियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को संबोधित करेंगे ।वह लेगों को एकता का संदेश देंगे और वह देश के विकास में भागीदारी को बढ़ाने को लेकर युवाओं को प्रेरित करेंगे । साथ ही 'मेरा युवा भारत प्लेटफार्म' भी लांच करेंगे। युवा इससे जुड़कर देश के विकास में अपना योगदान दे सकेगा।

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,