मुंह से आने वाली अलग-अलग तरह की बदबू देती हैं ये संकेत

कुछ लोगों के मुंह से अजीब से बदबू आती है, जो कई बार शर्मिंदगी का कारण बनती हैं. कई बार ठीक से ब्रश न करने के वजह से मुंह से गंध आ सकती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुंह आने वाली बदबू आपकी हेल्थ के बारे में भी बहुत कुछ कहती है.

Aug 1, 2025 - 16:49
 0
मुंह से आने वाली अलग-अलग तरह की बदबू देती हैं ये संकेत
मुंह से आने वाली अलग-अलग तरह की बदबू देती हैं ये संकेत

अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोगों के मुंह से अजीब सी बदबू आती है. ये बदबू कई बार किसी खाने से होती है. तो कई बार अच्छे से मुंह की सफाई न करने पर भी आने लगती हैं. लेकिन मुंह से बदबू आना आपके कॉन्फिडेंस को तो कम करता ही है. साथ ही कई बार शर्मिंदगी का भी अहसास कराता है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि मुंह से बदबू आना किसी बड़ी हेल्थ प्रॉब्लम का संकेत भी हो सकता है.

जी हां, साइंस के मुताबिक मुंह से आने वाली अलग-अलग तरह की बदबू अलग-अलग बीमारी का संकेत हो सकती है. ठीक उसी तरह जिस तरह नाखुन में आपने वाली दिक्कतें बीमारियों का संकेत देती हैं. तो अगर आपके मुंह से भी बदबू आती है तो इसे हल्के में न लें. ये किसी बड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है. चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि किस तरह की मुंह की कौन सी बीमारी का संकेत देती है.

ये भी पढ़ें: क्या नेल पॉलिश लगाना नाखून को पहुंचा सकता है नुकसान, जानें क्या कहती है रिसर्च

फ्रूटी जैसी बदबू

एक्सपर्ट Mr Zhang बताते हैं कि, अगर किसी के मुंह से फलों ( Fruity) जैसी स्मेल आती है तो ये संकेत हो सकता है कि आपको डायबटिज की समस्या हो सकती है. शोधकर्ता के मुताबिक, इस तरह की बदबू का आना बताता है कि खून में कीटोन्स का लेवल हाई हो गया है. ये बदबू कुछ हद तक फेंकी हुई खराब मिठाई या नेल पॉलिश रिमूवर जैसी लगती है.

मेटालिक जैसी बदबू

मुंह से मेटालिक जैसी बदबू का आना ये संकेत देता है कि आपको किडनी से जुड़ी समस्या हो सकती है. ऐसा होने पर हमारी किडनी शरीर से विषाक्त पदार्थों को ठीक से निकाल नहीं पाती है, जिसमें यूरिया भी शामिल है , जो अमोनिया के साथ मिलकर सलाविया को प्रभावित करता है. इस वजह ये मुंह मेटालिक जैसी स्मेल आती है.

Mouth Bad Breath

मछली जैसी बदबू आना

एक्सपर्ट Mr Zhang बताते हैं कि, कुछ लोगों के मुंह से मछली जैसी बदबू आती है, जिसे ट्राइमेथिलैमिन्यूरिया कहा जाता है. ये कंडीशन एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है, जिसमें बॉडी सही तरीके से ट्राइमेथिलऐमीन को ब्रेक नहीं कर पाती है. फिशी ब्रीद दर्शाती है कि आपको लिवर से जुड़ी प्रॉब्लम है.

सड़े अंडे जैसी बदबू आना

जब किसी के मुंह से सड़े अंडे जैसी बदबू आती है तो ये बताती है कि आपको पाचन से जुड़ी समस्याएं हैं. इसे हाइड्रोजन सल्फेट गैस भी कहते हैं. ये डाइजेशन के समय प्रोड्यूस होती है.

बांसी, फंगल जैसी बदबू

मुंह से अजीब सी बांसी और फंगल जैसी बदबू आना इस बात का संकेत है कि आपको किडनी या लिवर से जुड़ी समस्या हो सकती है. इसके अलावा इस तरह की बदबू आना ये भी बताता है कि आप अपने मुंह की सफाई अच्छी तरह से नहीं कर रहे हैं.

इन भारतीय तरीकों से दूर करें मुंह की बदबू

मुंह से आने वाली बदबू कई बार शर्मिंदगी की भी वजह बनती है. वैसे तो इसके लिए मार्केट में कई तरह के माउथ फ्रेशनर मिलते हैं. लेकिन इसे आप कुछ नेचुरल चीजों से भी दूर कर सकते हैं. जैसे 2 लॉन्ग चबाने से मुंह से आने वाली बदबू से राहत मिलती है, लौंग में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंह के बैक्टीरिया को दूर करते हैं. इसके अलावा इलायची खाने से भी मुंह की बदबू दूर होती है. ये माउथ फ्रेशनर की तरह काम करती है.

मुंह की बदूब को नेचुरली कम करने के लिए तुलसी के पत्तों की मदद ली जा सकती है क्योंकि इस हरे पत्ते में यूजेनॉल, अर्सोलिक एसिड और कार्वाक्रॉल जैसे तत्व होते हैं जो बैक्टीरिया से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं. इनके कारण मुंह में बैक्टीरियल ग्रोथ कम हो जाती है और बदबू आने की शिकायत भी कम परेशान करती है.

ये भी पढे़ं: क्या होता है 6-6-6 फिटनेस रूल, जानें वेट लॉस में कितना हेल्पफुल?

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार