भारत में इन 5 शहरों में मिलती है सबसे सस्ती कार, ऐसे बचते हैं पैसे

अगर आप भारत में सबसे सस्ती कार खरीदना चाहते हैं तो इन 5 शहरों का रुख कर सकते हैं. इन शहरों में आपको सबसे कम ऑन-रोड प्राइस पर कारें मिल सकती हैं. चलिए समझते हैं कहानी

Mar 26, 2025 - 05:32
 0  10
भारत में इन 5 शहरों में मिलती है सबसे सस्ती कार, ऐसे बचते हैं पैसे
भारत में इन 5 शहरों में मिलती है सबसे सस्ती कार, ऐसे बचते हैं पैसे

अगर आपका सस्ते में बढ़िया कार खरीदने का प्लान है. तब आप देश के इन 5 शहरों का रुख कर सकते हैं. इसकी वजह ये है कि इन शहरों में आपको सबसे कम ऑन-रोड प्राइस पर कार मिल सकती हैं, लेकिन ये होता कैसे है? चलिए समझते हैं.

भारत में कंपनी जिस प्राइस पर कार ऑफर करती हैं, वो उनकी एक्स-शोरूम कीमत होती है. वहीं जब आप कार खरीदने जाते हैं तब आपको जीएसटी, रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशन चार्जेस, इंश्योरेंस जैसे कई अन्य खर्चों का सामना करना पड़ता है. इसके बाद जो कार प्राइस तय होता है, तब वह कार की ऑन-रोड कीमत होती है.

इसमें जीएसटी और इंश्योरेंस के दाम तो सेंट्रलाइज्ड होते हैं, लेकिन रजिस्ट्रेशन चार्ज और रोड टैक्स हर राज्य में अलग होते हैं, जिससे कार की कीमत पर असर पड़ता है.इसी के हिसाब से आपकी कार की ऑन-रोड कीमत अलग-अलग राज्यों में अलग होती है. ऐसे में देश के इन 5 शहरों में आपको कार की कीमत बेहद कम पड़ती है.

इन 5 शहरों में मिलती है सबसे सस्ती कार

देश के अलग-अलग राज्यों में रोड टैक्स का स्ट्रक्चर अलग-अलग है. इस वजह से उनके यहां कार की कीमत भी अलग-अलग है. इस हिसाब से उन राज्यों की राजधानी के नाम के आधार पर ये 5 शहर हैं जहां आपको देश में सबसे सस्ती कार मिल सकती है.

शिमला – हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आपको सबसे सस्ती कार मिल सकती है. ये देश के सबसे कम रोड टैक्स वाले राज्यों में से एक है . यहां राज्य सरकार 1.0 लीटर तक के इंजन वाली कारों पर 2.5 प्रतिशत और इससे अधिक बड़े इंजन वाली कारों पर 3 प्रतिशत का टैक्स लेती हैं.

पुदुच्चेरी – केंद्र शासित प्रदेश पुदुच्चेरी भी उन शहरों में से एक है, जहां आपको बेहद कम रोड टैक्स देना होता है. यहां पर आपको रोड टैक्स के रूप में सिर्फ 6 से 9 प्रतिशत ही टैक्स देना होता है.

चंडीगढ़ – एक और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी रोड टैक्स स्ट्रक्चर काफी सिंपल है. बल्कि अगर आप डिफरेंटली एबल्ड या सोशल वेलफेयर वर्कर कैटेगरी से हैं, तब आपको यहां 0% रोड टैक्स देना होता है. बाकी गाड़ियों पर यहां 6 प्रतिशत तक का रोड टैक्स लगता है.

गुरुग्राम – हरियाणा के गुरुग्राम में भी कार खरीदना काफी सस्ता है. यहां आपको 5 से 10 प्रतिशत का ही रोड टैक्स देना होता है. इस वजह से यहां आपको बेहद कम रजिस्ट्रेशन चार्ज पर कार खरीदने का ऑप्शन मिल जाता है.

जम्मू-कश्मीर – केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में देश का सबसे आसान रोड टैक्स स्ट्रक्चर है. यहां आपको हर कार के लिए एक 9 प्रतिशत का रोड टैक्स देना है.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।