बड़ौदा : बाबर पठान ने सरेआम हिन्दू युवक चाकुओं से गोदकर मार डाला, खतरनाक गैंग से निकला आरोपी का संबंध

कर्णावती । बड़ौदा में भाजपा के पूर्व कॉर्पोरेटर रमेश परमार के बेटे तपन परमार को शहर के गुंडे बाबर पठान ने सयाजी हॉस्पिटल में पुलिस के सामने ही छुरा मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना में पुलिस ने बाबर पठान समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने […]

Nov 20, 2024 - 12:24
 0
बड़ौदा : बाबर पठान ने सरेआम हिन्दू युवक चाकुओं से गोदकर मार डाला, खतरनाक गैंग से निकला आरोपी का संबंध
Tapan Parmar killer Babar Pathan arrested

कर्णावती । बड़ौदा में भाजपा के पूर्व कॉर्पोरेटर रमेश परमार के बेटे तपन परमार को शहर के गुंडे बाबर पठान ने सयाजी हॉस्पिटल में पुलिस के सामने ही छुरा मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना में पुलिस ने बाबर पठान समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने भी सभी आरोपियों की चार दिन की रिमांड कर ली है। वहीं इस मामले में गैर जिम्मेदाराना दो पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

बड़ौदा के महेतावाड़ी विस्तार में रहनेवाले धर्मेश पटेल और उसके दोस्त रात को रास्ते पर बातचीत कर रहे थे तभी उनका दोस्त विक्रम आरमार खून से लथपथ होकर उनके पास आया। बाबर पठान ने उसके पेट और छाती पर छुरे से वार किया है ऐसा उसने बताया। विक्रम के दोस्त और उसके भाई उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी बाबर ने फिरसे वहां आकर विक्रम पर फिर से खूनी हमला किया। विक्रम के दोस्त उसे बाबर से बचाकर अस्पताल ले गए। इस बारे में जानकारी मिलने पर भाजपा के पूर्व कॉर्पोरेटर के बेटे तपन परमार भी अपने दोस्त की खबर पूछने सयाजी अस्पताल पहुचे। रात के 12 बजे तपन अपने दोस्त के साथ अस्पताल के बाहर केन्टीन में चाय पीने पहुचा। चाय पीने के बाद दोनों अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के पास से गुज़र रहे थे तभी वहां पर बाबर के घायल दोस्त वसीम को भी अस्पताल में लाया गया। बाबर ने जैसे ही तपन को देखा, बाबर उस पर चाकू से टूट पड़ा। इस जानलेवा हमले की वजह से तपन ने अस्पताल के बाहर ही दम तोड़ दिया। इस दौरान बाबर अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो चुका था।

बाबर ने पुलिस के सामने ही किया जानलेवा हमला

बाबर ने रात 9-30 बजे विक्रम परमार पर छुरे से हमला किया। विक्रम की खबर पूछने गए हुए तपन परमार पर रात को 1 बजे बिना किसी वजह के जानलेवा हमला कर दिया। इस प्रकार बाबर ने सिर्फ साढेचार घण्टे में दो जानलेवा हमले किये। तपन पर जब उसने हमला किया तब पुलिस भी वहां थी। पुलिस बाबर को पुलिस वेन में बिठाकर अस्पताल साथ ले गई थी। ऐसे में बाबर के पास हथियार कहा से आया यह भी सवाल उठ रहे है।

पुलिस ने बाबर समेत 5 को धर दबोचा

इस घटना के बाद फरार बाबर पठान को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने बाबर पठान, महबूब पठान, शकिलहुसैन शेख, एजाजहुसैन शेख और शबनम वसीम मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया है। सभी के खिलाफ दो अलग अलग हमले की घटना के चलते दो अलग अलग शिकायत अलग अलग पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है।

दो पुलिस कर्मी सस्पेंड

इस घटना में अस्पताल में पुलिस की नजर के सामने ही बाबर ने जानलेवा हमला कर तपन की जान ली। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कॉन्स्टेबल हितेन्द्र सिंह और लोकरक्षक हितेन्द्र कुमार को सस्पेंड कर दिया है।

बिच्छु गैंग से जुड़ा है बाबर 

पुलिस जांच में सामने आया है कि बाबर पठान बिच्छु गैंग से जुड़ा हुआ है। वह 24 घंटे चाकू अपनी जेब मे लेकर घूमता था। जिसके चलते स्थानीय लोग भी उसके खिलाफ बोलने या शिकायत दर्ज करने से डरते थे। उसके खिलाफ दो बार पासा भी दर्ज हो चुका है। वह लोगो को इकट्ठा करके जुआ खेलने की व्यवस्था कर देता था। वह फिरौती भी मांगता था और कोई देने से इनकार करे तो बुरी तरह से पिटता भी था। पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|