बुजुर्ग के पेट से निकला 200 ग्राम अंडे जैसा गोला, न ट्यूमर न पथरी… फिर क्या थी ये अजीबोगरीब चीज?

देहरादून के अस्पताल में 78 वर्षीय बुजुर्ग के पेट में तेज दर्द होने पर उसका अल्ट्रासाउंड किया गया. पेट में अजीबोगरीब सी कोई चीज थी. न तो ये ट्यूमर था और न ही पथरी. फिर सर्जरी करके जब इसे बाहर निकाला गया तो डॉक्टर्स भी दंग रह गए.

Jul 16, 2025 - 19:12
 0
बुजुर्ग के पेट से निकला 200 ग्राम अंडे जैसा गोला, न ट्यूमर न पथरी… फिर क्या थी ये अजीबोगरीब चीज?
बुजुर्ग के पेट से निकला 200 ग्राम अंडे जैसा गोला, न ट्यूमर न पथरी… फिर क्या थी ये अजीबोगरीब चीज?

उत्तराखंड के देहरादून मेडिकल कॉलेज अस्पताल से अत्यंत दुर्लभ मामला सामने आया है. यहां 78 वर्षीय बुजुर्ग रामराज के पेट से ऑपरेशन के दौरान अंडे जैसा गोला निकाला गया, जिसका आकार लगभग आठ सेंटीमीटर और वजन करीब 200 ग्राम था. डॉक्टरों ने दूरबीन विधि से सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया.

रामराज ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. शशिभूषण प्रसाद के पिता हैं. उनको लंबे समय से पेट दर्द की शिकायत थी. अल्ट्रासाउंड और बाद में सीटी स्कैन में उनके पेट में मूत्राशय और बड़ी आंत के बीच एक गोल अंडे जैसी अजीब आकृति दिखी. न तो यह पथरी लग रही थी और न ही सामान्य ट्यूमर. दून अस्पताल में सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अभय कुमार की टीम ने मेडिकल जांच के बाद पाया कि यह अत्यंत दुर्लभ स्थिति है, जिसे जाइंट पेरिटोनियल माउस कहा जाता है.

मरीज को थीं तकलीफ, डॉ सर्जरी में सफल

डॉ. अभय के अनुसार, रामराज को पित्त की थैली में पथरी, सांस की तकलीफ और न्यूरोलॉजिकल समस्याएं भी थीं. एक महीने की तैयारी के बाद सर्जरी की गई. डॉ. दिव्यांशु, डॉ. कंचन, डॉ. हिमांशु, डॉ. अमन, डॉ. आकांक्षा नेगी, डॉ. आकांक्षा बहुगुणा और डॉ. अरुण की टीम शामिल रही.

दुर्लभ ट्यूमर निकाला गया

इससे पहले जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में 39 साल की एक महिला के पेट से ऐसा ट्यूमर निकाला गया, जो बेहद दुर्लभ है. इस बीमारी का नाम है ‘प्रिसैक्रल श्वान्नोमा’, जो 50 लाख लोगों में से किसी एक को ही होती है. 39 साल की महिला पिछले एक साल से परेशान थी. उसे पीठ के निचले हिस्से में दर्द रहता था, पेट भारी-भारी लगता था और भूख भी कम लग रही थी. जब डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि पेट के पिछले हिस्से में एक बड़ी गांठ है. यह गांठ तकरीबन 7 सेंटीमीटर लंबी, 7 सेंटीमीटर चौड़ी और 4 सेंटीमीटर मोटी थी.

सालों तक नहीं दिखता लक्षण

डॉक्टरों के मुताबिक, इस बीमारी में कई सालों तक कोई लक्षण नहीं दिखता और यह चुपचाप बढ़ती रहती है. एमडीएम अस्पताल की टीम ने इस जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया. अब महिला पूरी तरह स्वस्थ है और अपने घर लौट चुकी है.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार