बांग्लादेश: शेख हसीना की सरकार में मंत्री रहे कमरुल इस्लाम गिरफ्तार, केस-पता नहीं, छात्र आंदोलन के दौरान हिंसा का आरोप

बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस की अगुवाई में इस्लामिक कट्टरपंथी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अथवा उनकी पार्टी आवामी लीग से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को चुन-चुन कर टार्गेट कर रही है। इन सभी पर नरसंहार के आरोप लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हसीना सरकार में पूर्व खाद्य मंत्री रहे कमरुल इस्लाम को भी गिरफ्तार […]

Nov 19, 2024 - 06:46
 0
बांग्लादेश: शेख हसीना की सरकार में मंत्री रहे कमरुल इस्लाम गिरफ्तार, केस-पता नहीं, छात्र आंदोलन के दौरान हिंसा का आरोप

बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस की अगुवाई में इस्लामिक कट्टरपंथी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अथवा उनकी पार्टी आवामी लीग से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को चुन-चुन कर टार्गेट कर रही है। इन सभी पर नरसंहार के आरोप लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हसीना सरकार में पूर्व खाद्य मंत्री रहे कमरुल इस्लाम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्हें ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस की इंटेलीजेंस विंग ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए डीएमपी की मीडिया विंग के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद तालेबुर रहमान ने बताया कि ढाका के उतरा से पूर्व मंत्री को पकड़ा गया है। हालांकि, पुलिस अधिकारी ये नहीं बता रहे हैं कि पूर्व मंत्री को किस केस में गिरफ्तार किया गया है। केवल इस्लाम पर कथित भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के दौरान हमलों के आरोप लगाए जा रहे हैं। बता दें कि 5 अगस्त को शेख हसीना के तख्तापलट के बाद आवामी लीग के मंत्रियों और नेताओं की तो जैसे शामत ही आ गई है।

इसीलिए कोई भी राजनेता या वकील सार्वजनिक रूप से सामने आकर विरोध भी नहीं कर पा रहा है कि कहीं उन्हें भी पुलिस गिरफ्तार न कर ले। उल्लेखनीय है कि कमरुल इस्लाम ने वर्ष 2008 में पहली बार चुनाव जीत कर संसद का सफर किया था। इसी साल 7 जनवरी 2024 के चुनाव में उन्होंने लगातार चौथी बार आम चुनाव जीता था। 2009 में इस्लाम को शेख हसीना ने कानून औऱ न्याय मामले और संसदीय मामलों का राज्य मंत्री बनाया,2014 में वे खाद्य मंत्री बने। हालांकि, पिछले दो कार्यकालों के दौरान उन्हें कोई पद नहीं दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश: पूर्व मंत्री, अफसर और जज, शेख हसीना से जुड़े हर शख्स पर नरसंहार की कार्रवाई कर रही यूनुस सरकार

आवामी लीग के नेताओं पर नरसंहार के आरोप

गौरतलब है कि मुहम्मद यूनुस की अगुवाई में अलग-अलग मामलों में हसीना सरकार के मंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन सभी पर नरसंहार का आरोप लगाया गया। सोमवार को गिरफ्तार किए गए 14 लोगों को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में पेश किया गया। जिन लोगों लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उन 14 लोगों में 10 पूर्व मंत्री/राज्य मंत्री, एक सेवानिवृत जज, दो सलाहकार और एक पूर्व सचिव शामिल है। इनकी पहचान दीपू मोनी, रशीद खान मेनन, अनीसुल हक, फारुख खान, अब्दुल रज्जाक, गुलाम दस्तगीर गाजी और हसनुल हक इनु पूर्व मंत्री हैं। पूर्व राज्य मंत्रियों में जुनैद अहमद पलक औऱ कमाल अहमद मजूमदार शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|