आखिर ऐसा क्या हुआ कि आपस में ही भिड़ गए डोनाल्ड ट्रंप के दो विश्वासपात्र एलन मस्क और विदेश मंत्री मार्को रूबियो

ऐसा लग रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। आपसी मतभेद चरम पर हैं। ये मतभेद उस वक्त खुलकर सामने आ गए जब राष्ट्रपति ट्रंप के दो विश्वासपात्र साथी विदेश मंत्री मार्क रूबियो और एलन मस्क आपस में ही भिड़ गए। दोनों के बीच […]

Mar 8, 2025 - 07:02
 0
आखिर ऐसा क्या हुआ कि आपस में ही भिड़ गए डोनाल्ड ट्रंप के दो विश्वासपात्र एलन मस्क और विदेश मंत्री मार्को रूबियो
Clash between Elon musk and mark Rubio

ऐसा लग रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। आपसी मतभेद चरम पर हैं। ये मतभेद उस वक्त खुलकर सामने आ गए जब राष्ट्रपति ट्रंप के दो विश्वासपात्र साथी विदेश मंत्री मार्क रूबियो और एलन मस्क आपस में ही भिड़ गए। दोनों के बीच में ये नोकझोंक कुछ अधिक ही बढ़ गई, जिसके बाद खुद ट्रंप को बीच-बचाव करना पड़ा।

क्यों भिड़ गए मस्क और रूबियो

मस्क और रूबियो के बीच तनातनी को लेकर दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले से ही किसी मुद्दे पर लंबे वक्त से अनबन चल रही थी। मस्क को डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी खर्चे में कटौती की जिम्मेदारी दे रखी है। बीते कुछ दिनों में यूएसएड समेत कई विभागों में मस्क ने बड़ी संख्या में लोगों को नौकरियों से बाहर निकाला है। इसी मुद्दे को लेकर गुरुवार को ट्रंप ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई थी। चर्चा के दौरान ही मस्क ने मार्क रूबियो के विदेश मंत्रालय को अनावश्यक तौर पर काफी बड़ा करार दिया।

उन्होंने रूबियो से सवाल किया कि उन्होंने किसी को भी नौकरी से क्यों नहीं निकाला? इस पर मार्क रूबियो ने जबाव दिया कि विदेश मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करने वाले 1500 से अधिक लोग पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृति ले चुके हैं। साथ ही रूबियो ने कटाक्ष किया कि क्या मस्क इन सभी लोगों को फिर दोबारा से नौकरी पर रखना चाहते हैं, ताकि उन्हें दिखावे के लिए बाहर किया जा सके। मस्क को रूबियो की ये बात काफी खराब लगी। दोनों ही के बीच काफी देर तक बहस हुई और आखिर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीच बचाव किया।

कहा जा रहा है कि प्रशासन में एलन मस्क के बढ़ते दखल से ट्रंप भी परेशान हैं, लेकिन वो खुलकर कुछ कर नहीं पा रहे हैं। इसकी एक बानगी उस वक्त दिखी, जब कैबिनेट मीटिंग के बाद ट्रंप ने मार्क रूबियो की तारीफ की। उन्होंने एलन मस्क के परों को कुतरते हुए ऐलान किया कि सरकारी खर्चों में कटौती का जिम्मा अब से कैबिनेट सचिव के अंडर होगा। इसके अलावा एलन मस्क और उनकी टीम सलाहकार की भूमिका में रहेगी। ट्रंप ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि अब से भविष्य में कटौतियां कुल्हाड़ी की जगह चाकू की नोक से की जाएंगी।

एलन मस्क से क्यों दब रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप एलन मस्क से दब रहे हैं। वो मस्क की आक्रामक नीतियों पर लगाम लगाना चाहते हैं, लेकिन वो कुछ नहीं कर पाने के लिए विवश हैं। ऐसा इसलिए, क्यों कि ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव अभियान में मस्क ने बड़े पैमाने पर फंडिंग की थी, इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उनकी खासी पकड़ है। यही कारण है कि ट्रंप प्रशासन के कई मंत्री और अधिकारी उनसे नाखुश होने के बाद भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|