फेक न्यूज एक्सपोज:महाकुंभ के नाम से शेयर हो रहीं WWE रेसलिंग स्टार्स की तस्वीरें डीपफेक हैं

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने के लिए देश-विदेश से कई बड़ी हस्तियां आ रही हैं। अब सोशल मीडिया पर WWE रेसलिंग स्टार जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर की कुंभ मेले में शामिल होने की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में रेसलिंग स्टार्स गंगा किनारे भगवा रंग पहने हुए नजर आ रहे हैं। वायरल तस्वीरों का सच... वायरल तस्वीरों का सच जानने के लिए हमने यह सभी तस्वीरें एक-एक कर AI इमेज डिटेक्ट टूल पर सर्च की। पहली फोटो सर्च करने पर यह सभी तस्वीरें डीप फेक यानी AI जनरेटेड साबित हुई, जिन्हें खबर में नीचे देखा जा सकता है। दूसरी फोटो तीसरी फोटो चौथी फोटो पांचवी फोटो छठवीं फोटो सातवीं फोटो आठवीं फोटो साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। महाकुंभ के नाम से शेयर की जा रहीं WWE रेसलिंग स्टार्स की यह सभी फोटो डीपफेक यानी AI जनरेटेड हैं। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सएप करें- 9201776050

Feb 4, 2025 - 06:16
 0
फेक न्यूज एक्सपोज:महाकुंभ के नाम से शेयर हो रहीं WWE रेसलिंग स्टार्स की तस्वीरें डीपफेक हैं
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने के लिए देश-विदेश से कई बड़ी हस्तियां आ रही हैं। अब सोशल मीडिया पर WWE रेसलिंग स्टार जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर की कुंभ मेले में शामिल होने की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में रेसलिंग स्टार्स गंगा किनारे भगवा रंग पहने हुए नजर आ रहे हैं। वायरल तस्वीरों का सच... वायरल तस्वीरों का सच जानने के लिए हमने यह सभी तस्वीरें एक-एक कर AI इमेज डिटेक्ट टूल पर सर्च की। पहली फोटो सर्च करने पर यह सभी तस्वीरें डीप फेक यानी AI जनरेटेड साबित हुई, जिन्हें खबर में नीचे देखा जा सकता है। दूसरी फोटो तीसरी फोटो चौथी फोटो पांचवी फोटो छठवीं फोटो सातवीं फोटो आठवीं फोटो साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। महाकुंभ के नाम से शेयर की जा रहीं WWE रेसलिंग स्टार्स की यह सभी फोटो डीपफेक यानी AI जनरेटेड हैं। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सएप करें- 9201776050

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|