फेक न्यूज एक्सपोज:चित्तौड़गढ़ के वायरल वीडियो वाले हेड मास्टर की नहीं हुई पिटाई; हिमाचल का वीडियो गलत दावे के साथ हुआ शेयर

पिछले दिनों राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के एक सरकारी स्कूल के हेड मास्टर और महिला टीचर का एक अश्लील वीडियो सामने आया था। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने हेड मास्टर और महिला टीचर को राजकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया था। विकी जायसवाल नामक X यूजर ने वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- बताया जा रहा है चित्तौड़गढ़ वाले प्रधानाचार्य को कूट दिया गया है। लेकिन जो चीज दोनों की सहमति से हुई है उस पर किसी को बोलने का अधिकार नहीं है।लेकिन स्कूल जैसे स्थान पर ये सब व्यर्थ है, विरोध होना निश्चित है। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: ऐसा ही ट्वीट विधायक डॉट कॉम नामक X हैंडल ने किया। ट्वीट में लिखा था- चित्तौड़गढ़ वाले "प्रधानाचार्य" जी कूट दिए गए। मैडम प्रधानाचार्य को बचाते हुए नजर आईं। मैडम भी कम थोड़ी हैं। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: वहीं, स्टेट इंडिया न्यूज चैनल नामक X हैंडल ने भी वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- ‘प्रधानाचार्य’ जी कूट दिए गए। मैडम प्रधानाचार्य को बचाते हुए नजर आईं। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: क्या है वायरल वीडियो का सच ? दावे का सच पता करने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल इमेज पर रिवर्स सर्च किया। जांच के दौरान हमें न्यूज 18 हिंदी पर 21 सितंबर 2024 को प्रकाशित एक खबर मिली। खबर की हेडलाइन थी- ‘हिमाचल के बिझडी बाजार में हाहाकार, वार्ड मैंबर और उप-प्रधान को भी नहीं बख्शा, जमकर किया हंगामा’ देखें स्क्रीनशॉट: खबर की कवर इमेज पर वायरल वीडियो के ही फोटो लगे हुए थे। खबर में बताया गया था- हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर के बिझडी बाजार में पंजाब नंबर की एक गाड़ी से स्कूटी की टक्कर हो गई थी। टक्कर होने के बाद गाड़ी और स्कूटी चला रहे लोगों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। बीच बाजार हंगामा होते देख स्थानीय दुकानदारों ने बीच बचाव करना चाहा तो हंगामा और बढ़ गया। वहीं, मौके पर पहुंचे वार्ड पंच और उप-प्रधान से भी बीच बाजार में झड़प हो गई। इस दौरान, लगभग आधे घंटे तक ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई रही और सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। दोनों पक्षों को पुलिस अपने साथ ले गई थी। हालांकि, बाद में आपसी समझौता होने के चलते मामला दर्ज नहीं किया गया। (खबर का अर्काइव लिंक) जांच के दौरान हमें न्यूज 18 पंजाब के यूट्यूब चैनल पर 21 सितंबर 2024 को अपलोड हुआ वीडियो भी मिला। इस वीडियो की हेडलाइन थी- हमीरपुर में बवाल- हिमाचल में पंजाबी ड्राइवर की पिटाई। देखें वीडियो :

Feb 4, 2025 - 06:16
 0
फेक न्यूज एक्सपोज:चित्तौड़गढ़ के वायरल वीडियो वाले हेड मास्टर की नहीं हुई पिटाई; हिमाचल का वीडियो गलत दावे के साथ हुआ शेयर
पिछले दिनों राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के एक सरकारी स्कूल के हेड मास्टर और महिला टीचर का एक अश्लील वीडियो सामने आया था। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने हेड मास्टर और महिला टीचर को राजकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया था। विकी जायसवाल नामक X यूजर ने वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- बताया जा रहा है चित्तौड़गढ़ वाले प्रधानाचार्य को कूट दिया गया है। लेकिन जो चीज दोनों की सहमति से हुई है उस पर किसी को बोलने का अधिकार नहीं है।लेकिन स्कूल जैसे स्थान पर ये सब व्यर्थ है, विरोध होना निश्चित है। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: ऐसा ही ट्वीट विधायक डॉट कॉम नामक X हैंडल ने किया। ट्वीट में लिखा था- चित्तौड़गढ़ वाले "प्रधानाचार्य" जी कूट दिए गए। मैडम प्रधानाचार्य को बचाते हुए नजर आईं। मैडम भी कम थोड़ी हैं। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: वहीं, स्टेट इंडिया न्यूज चैनल नामक X हैंडल ने भी वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- ‘प्रधानाचार्य’ जी कूट दिए गए। मैडम प्रधानाचार्य को बचाते हुए नजर आईं। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: क्या है वायरल वीडियो का सच ? दावे का सच पता करने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल इमेज पर रिवर्स सर्च किया। जांच के दौरान हमें न्यूज 18 हिंदी पर 21 सितंबर 2024 को प्रकाशित एक खबर मिली। खबर की हेडलाइन थी- ‘हिमाचल के बिझडी बाजार में हाहाकार, वार्ड मैंबर और उप-प्रधान को भी नहीं बख्शा, जमकर किया हंगामा’ देखें स्क्रीनशॉट: खबर की कवर इमेज पर वायरल वीडियो के ही फोटो लगे हुए थे। खबर में बताया गया था- हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर के बिझडी बाजार में पंजाब नंबर की एक गाड़ी से स्कूटी की टक्कर हो गई थी। टक्कर होने के बाद गाड़ी और स्कूटी चला रहे लोगों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। बीच बाजार हंगामा होते देख स्थानीय दुकानदारों ने बीच बचाव करना चाहा तो हंगामा और बढ़ गया। वहीं, मौके पर पहुंचे वार्ड पंच और उप-प्रधान से भी बीच बाजार में झड़प हो गई। इस दौरान, लगभग आधे घंटे तक ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई रही और सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। दोनों पक्षों को पुलिस अपने साथ ले गई थी। हालांकि, बाद में आपसी समझौता होने के चलते मामला दर्ज नहीं किया गया। (खबर का अर्काइव लिंक) जांच के दौरान हमें न्यूज 18 पंजाब के यूट्यूब चैनल पर 21 सितंबर 2024 को अपलोड हुआ वीडियो भी मिला। इस वीडियो की हेडलाइन थी- हमीरपुर में बवाल- हिमाचल में पंजाबी ड्राइवर की पिटाई। देखें वीडियो :

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|